5 Dariya News

हिमाचल सरकार सभी वर्गों के समान विकास के प्रति कृतसंकल्प : जी.एस. बाली

वाल्मीकि समुदाय ने कांगड़ा में किया परिवहन मंत्री का सम्मान

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

कांगड़ा 01-Jul-2017

खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि हिमाचल सरकार सभी वर्गों के समान विकास के लिये कृतसंकल्प है तथा सरकार ने विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिये कल्याण बोर्डों का गठन किया है। वे गत सायं कांगड़ा के वार्ड नम्बर-4 में वाल्मीकि समुदाय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर, उपेक्षित तथा पिछडे़ वर्गों के कल्याण के प्रति सजग है तथा सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों में सरकार ने अनूसचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण की अनेक योजनायें चलाई हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के निर्धन परिवारों के व्यक्तियों को स्वरोजगार योजना, अम्बेदकर लघु ऋण योजना, हिम स्वावलम्बन योजना तथा लघु विक्रय केन्द्र योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बेदह कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है तथा अनुदान भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण व व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिये जाते हैं।इस दौरान पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्यायें भी सुनीं। सीवरेज की समस्या के समाधान के बारे में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को कांगड़ा में सीवरेज के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

घोषणायें

परिवहन मंत्री ने वाल्मीकि मोहल्ला कांगड़ा व राणा मोहल्ला कांगड़ा के रास्तों पर इंटरलॉकिंग टाईल लगाने का कार्य दो दिन में पूर्ण करने का आश्वासन दिया तथा सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। जीएस बाली ने वाल्मीकि मोहल्ला में 3 सोलर लाईट्स व राणा मोहल्ला में 2 सोलर लाईट्स लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांगड़ा और नगरोटा बगवां में सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिये शीघ्र ही मशीनों से भी कार्य लिया जायेगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 5100 रुपये तथा समारोह प्रबन्धन कमेटी को 11000 रुपये देने की घोषणा की।इस दौरान वाल्मीकि समुदाय कांगड़ा के लोगों ने परिवहन मंत्री जीएस बाली को चांदी का मुकट भेंट कर सम्मानित किया। परिवहन मंत्री ने चांदी का मुकुट समुदाय को इस आग्रह के साथ लौटा कि इससे प्राप्त राशि समुदाय में किसी सामाजिक कार्य पर व्यय की जाये।इस अवसर कांगड़ा नगर परिषद् की अध्यक्ष सुमन वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय वर्मा, वार्ड नम्बर- 2 की पार्षद सुषमा वर्मा, वार्ड नम्बर-4 की पार्षद अनुराधा, एसडीएम धर्मेश, डीएसपी कांगड़ा सुरेन्द्र तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।