5 Dariya News

जीएसटी देश को नए मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Jul-2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से देश को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद मिलेगी और इस उपलब्धि को किसी एक पार्टी या किसी एक सरकार की उपलब्धि के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। मोदी ने संसद के केंद्रीय सभागार में जीएसटी लांच करते हुए कहा, "हम देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने पर विचार कर रहे हैं। हम जीएसटी के लांच के साथ आज मध्यरात्रि से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, जो किसी एक पार्टी या सरकार की उपलब्धि नहीं है बल्कि यह सामूहिक विरासत है। यह हमारे सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।"मोदी ने जीएसटी को 'गुड एंड सिंपल टैक्स' कहते हुए कहा कि शुरुआत में थोड़ी समस्या होगी लेकिन उचित समय पर सभी इससे परिचित हो जाएंगे।मोदी ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया.इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी, मंत्रिमंडल के नेता और सासंद मौजूद थे।मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कर सुधार से 'एक देश, एक कर' के सपने को साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी सिर्फ वित्तीय प्रणाली तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे सामाजिक सुधार भी होगा।मोदी ने कहा कि जीएसटी सामूहिक कार्य और सहकारी संघवाद का उदाहरण है।