5 Dariya News

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने किया बिग बाजार का शुभारंभ

5 Dariya News ((विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 30-Jun-2017

खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जी.एस बाली ने आज फ्यूचर ग्रुप द्वारा संचालित बिग बाजार की कांगड़ा इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे इतनी सारी सुविधाओं के साथ शुरु हुआ यह बाजार कांगड़ा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़े व्यापारिक संस्थानों के आने से बड़े पैमाने पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ है तथा स्थानीय लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिग बाजार में फल एवं सब्जियों को भी बेचा जायेगा जिससे स्थानीय किसानोें को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसके दृष्टिगत सरकार द्वारा अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये गये हैं ताकि आवश्यकता के अनुरूप कुशल श्रम शक्ति तैयार की जा सके। बिग बाजार जैसे व्यापारिक संस्थान युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध करवाने में सरकार के प्रयासों में सहयोग कर रहे हैं जोकि सराहनीय है।इस मौके पर बिग बाजार के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख धनंजय सेनगुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बिग बाजार स्टोर के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर रघुवीर बाली, सुमन वर्मा, अजय वर्मा, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय चौधरी, अधिशासी अभियंता आईपीएच दीपक गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य उपस्थित थे।