5 Dariya News

मानसरोवर यात्रा रोकने पर चीन दूतावास के बाहर जलाएंगे चीन के प्रधानमंत्री का पुतला - वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य की हिन्दू समाज से अपील - चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी आइटमों का बहिष्कार करें

5 Dariya News

पंचकूला 30-Jun-2017

चीन द्वारा मानसरोवर यात्रा बंद करने पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान व श्री हिन्दू तख़्त चीनी दूतावास के बाहर चीन के प्रधानमंत्री ली कैकियांग का पुतला जलाएगा उपरोक्त शब्द संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज सेक्टर-12 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l शांडिल्य ने कहा मानसरोवर यात्रा से पूरे देश के हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हुई है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के इस व्यवहार के बाद चीन के साथ व्यपारिक संबंध तोडें l शांडिल्य ने भारत के उद्योगपतियों से भी चीन व हिन्दुओं से चीनी आइटमों का बहिष्कार करने की मांग की l शांडिल्य ने कहा अगर आज चीनी मार्केट चल रही है तो इसका एकमात्र कारण भारत की जनता है l श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा की पूरे देश में जिला स्तर पर चीनी प्रधानमंत्री व चीन के झंडे जलाये जायेंगे व "चीनी आइटम बहिष्कार करो" अभियान चलाया जाएगा l  शांडिल्य  ने कहा चीन की सोच का पता इस बात से चलता है जब वह पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को यूएन में हर बार निर्दोष बताने वाले चीन की सोच आतंकवादियों को पहरा दे रही है l ऐसे देशों का बहिष्कार कर देशवासियों को चीन को सबक सिखाना चाहिए l आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं श्री हिन्दू तख़्त ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को अनुमति देने से चीन के इनकार करने के विरोध में भारत के लोगों से चीनी सामानों को बहिष्कार करने की अपील की है l चीन ने 50 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को प्रवेश करने से मना कर दिया है, जो सिक्किम के नाथू ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले थे. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा कि चीन की नजर तिब्बत पर है,जहां उसने अवैध कब्जा किया हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्दी से जल्दी इस मुद्दे को पड़ोसी देश के साथ उठाने की अपील की है और लोगों से चीनी वस्तुओं को बहिष्कार करने का आग्रह किया है l इस मौके पर राममैहर शर्मा,रविकांत शर्मा,कुलवंत सिंह मानकपुर,केसर सिंह,जसमीत जस्सी,लखविन्द्र साधापुर आदि मौजूद थे l