5 Dariya News

सुधीर शर्मा ने किया पंडित संत राम की प्रतिमा का अनावरण

5 Dariya News ((विजयेन्दर शर्मा)

बैजनाथ 30-Jun-2017

शहरी विकास एंव नगर नियोजन मंत्री,सुधीर शर्मा ने स्वः पंडित संत राम की 19वीं पून्यतिथि के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में पंड़ित संत राम की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री सुधीर शर्मा ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह हमारे परिवार के लिए हर्ष की बात है कि उनके पूज्य पिता स्वः संत राम की प्रतिमा को पंड़ित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के प्रांगण में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि प. संत राम व्यक्तिगत रूप में कभी उनकी प्रतिमा लगाने के पक्ष में नहीं रहे, उन्होंने यह बात उनसे कही थी, लेकिन यह बैजनाथ के लोगों का अपने नेता के प्रति प्यार और श्रद्धांजलि है कि आपने यहां खुबसूरत प्रतिमा को स्थापित किया है।उन्होंने कहा कि पंडित संत राम ने अपना जीवन सादगी, ईमानदारी, गरीबों और समाज की सेवा में गुजारा तथा उन्हें भी यही शिक्षा दी कि जो शक्ति सत्ता के रूप में प्राप्त हुई है, उसे सही दिशा में विकास कार्यों और लोगों की भलाई के लिए उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के पदचिन्हों का अनुशरण कर समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार बैजनाथ के लोगों का हमेसा आभारी रहेगा, जिन्होंने हमेसा अपना आर्शीवाद बनाये रखा, जिससे उनका परिवार इस मुकाम पर पहुंच कर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वः प.संत राम ने बैजनाथ में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाया और अब इस कार्यों को बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने आगे बढ़ाया है और क्षेत्र के विकास को ओर अधिक गति प्रदान की है।इससे पहले श्री सुधीर शर्मा और विधायक श्री किशोरी लाल ने महाविद्यालय के प्रांगण में आंवले के पौधे रोपित किये। शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया।

इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने स्वः पंडित संत राम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बैजनाथ के विकास में उनके योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प.संत राम की दूरदर्शी और विकासात्मक सोच के चलते बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र प्रदेश में एक आदर्श विधान सभा क्षेत्र के रूप में स्थापित हुआ। उन्होंने प्रदेश और बैजनाथ के विकास में पंडित संत राम के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे भी विधायक के रूप में उनके दर्शायें मार्गों का अनुशरण कर बैजनाथ के लोगों की सेवा कर रहे हैं।इससे पहले प्रदेश कांग्रेस सचिव और प्रदेश शिकायत निवारण समिति के सदस्य विरेंद्र कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कहा कि बैजनाथ के लोगों की इच्छा थी कि स्वः पंडित संत राम की प्रतिमा बैजनाथ क्षेत्र में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि वर्षों तक बैजनाथ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प. संत राम के विकास कार्यों को  कभी बुलाया नहीं जा सकता।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राज कुमार कोड़ा, प्यारे लाल शर्मा, ब्लॉक समिति बैजनाथ की अध्यक्ष गीता देवी, जमूना गोयल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विरेंद्र चंद्र चौहान, रविंद्र बिट्टू, छवि शर्मा, मुल्ख राज मैहता, नगर पार्षद, एसडीएम बैजनाथ डॉ.मुरारी लाल, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील मैहता, डॉ. वाईके शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।