5 Dariya News

महिला विश्व कप : मेग लेनिंग के शतक ने जयागानी के शतक को धोया

5 Dariya News

ब्रिस्टल 29-Jun-2017

कप्तान मेग लेनिंग की 135 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप के आठवें मैच में गुरुवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने चामारी जयागानी की नाबाद 178 रनों की पारी के दम पर आस्ट्रेलिया के सामने 258 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मौजूदा विजेता ने लेनिंग के शतक और निकोल बोल्टन (60) के अर्धशतक की बदौलत 43.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में पांच के कुल स्कोर पर बेथ मूनी के रूप में पहला झटका लगा। 

लेकिन इसके बाद बोल्टन और लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। बोल्टन के आउट होने के बाद लेनिंग ने इलिस पैरी (नाबाद 39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। लेनिंग ने अपनी नाबाद पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले, श्रीलंका जयागानी की पारी के कारण इस स्कोर तक पहुंच सकी। उसकी तरफ से कुल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाई। जयागानी के अलावा शशिकला श्रीवर्धने ने 24 और इशानी कौशल्या ने 13 रन बनाए। जयागानी ने 142 गेंदों में 22 चौके और छह छक्के लगाए। हालांकि उनकी यह पारी जाया गई और टीम को जीत नहीं मिली।