5 Dariya News

इंडो ग्लोबल के छात्रों ने बनाया सस्ता वायरलेस आटोमेशन सेंसर

घर को डिजीटल तरीके से रखेगा सुरक्षित

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 29-Jun-2017

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस के पांच छात्रों अभिषेक कुमार, नवजोत सिंह, डिमसोन, मुधेसर अब्बास व अभिषेक ठाकुर ने घर को सुरक्षित रखने के लिए सस्ता व साईज में छोटा डिजीटल सिस्टम तैयार किया है। यह सिस्टम बाजार में मिलने वाले उपकरणों से कहीं कम खर्च में घर को सुरक्षित रखने के साथ साथ आटोमेशन तरीके से घर के उपकरणों व बिजली यंत्रों के वायरलेस तरीके से दुनिया के किसी भी तरीके से कंट्रोल कर सकेगा। इस सिस्अम को मोबाइल के जरिए इंटरनेट की मदद से किसी भी जगह से कंट्रोल किया जा सकता है।इन छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर घर में दाखिल होने के लिए उसका पासवर्ड भी जरूरी होगा। अगर कोई गलत पासवर्ड भरेगा तो घर के मालिक को इसी सूचना एसएमएस से मिल जाएगी। इसके अलावा एक एप्प भी तैयार की जा रही है जिससे पासवर्ड भरने वाले की तस्वीर भी मालिक के मोबाइल और ईमेल पर आ जाएगी। जबकि घर के हर कोने व दाखिल हो सकने वाले भाग भी सेंसर से घर की रक्षा करने में सहायक होंगे। अगर कोई इन सेंसरों से बिना पासवर्ड के गुजरेगा तो भी उसकी जानकारी मोबाइल पर पहुंच जाएगी। इन छात्रों ने बताया कि उन्हें यह सिस्टम बनाने का आईडिया रोजाना घरों में बढ़ रही चोरी क घटनाओं को देखते हुए आया।इंडो ग्लोबल गु्रप के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन द्वारा छात्रों को हमेश कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया जाता है। किसी भी नए प्रोजैक्ट संबंधी हर गाइड लाइन भी स्टाफ द्वारा दी जाती है। चेयरमैन सिंगला अनुसार उन द्वारा अपने स्टाफ को किसी भी खोज के लिए छात्रों की मदद करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इस प्रोजैक्ट में लीना महाजन इंस्टेंट प्रोफेसर तथा प्रो गगनदीप सिंह द्वारा छात्रों को हर तरह की मदद की गई। चेयरमैन सिंगला ने इन छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रोजैक्ट की लाइव डेमोस्ट्रेशन भी ली गई जो पूरी तरह सफल रही।