5 Dariya News

पंजाबी सिनेमा को मिलेगी एक नई एपिक लव स्टोरी

फिल्म ‘चन्ना मेरेया’14 जुलाई को होगी रिलीज़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Jun-2017

कुछ लोग ऐसे होते है जो इन्डस्ट्री में बदलाव लाने की शमता रखते है और हर बार कुछ नया कर इन्डस्ट्री के नियमों को बदल देतें है।ये वो हैं जिन्होनें रिकॉर्ड बना लाखों लोगों के दिल जीते हैं। इन्डस्ट्री में हो रहे बदलावों को सच साबित किया है “जट्ट एंड जूलिएट 1 और 2,सरदारजी 1 और 2, पंजाब 1984 और साब बहादर जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्माताओं ने। उन्होनें पहले ही पंजाबी इन्डस्ट्री में नए तरह के कान्सेप्ट दिखाकर पंजाबी सिनेमा का नज़रिया बदल दिया है, और अब वो एक और नए इक्स्पेरीमन्ट के साथ तैयार है जो की अगले महीने जुलाई में रिलीज़ होगी।वाइट हिल स्टूडियो के गुनबीर सिंह सिधु और मनमोरद सिधु तैयार है पंजाबी सिनेमा में एक एपिक लव स्टोरी ‘चन्ना मेरेया’ के साथ। फिल्म के निर्माता मशहूर हैं नए आइडीय्स के लिए जो इस बार भी यकीनन एक बेहतरीन स्टोरीलाइन लेकर आएंगे जो दर्शकों को सिनेमा के साथ जोड़े रखेगी।

गुनबीर सिंह सिधु और मनमोरद सिधु ने कहा, पंजाबी हमेशा से अपने कामिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है पर ‘चन्ना मेरेया’ के जरिए हमने ऐसी कहानी पेश की है जिसमें लोगों में हिट होने के सारे वो पॉइन्ट है जो एक बेहतरीन फिल्म में होने चाहिए। ये पक्का है की लोगों को इस फिल्म में की गई मेहनत जरूर दिखेगी। हम इस फिल्म में सिनेमा के हर रंग दिखाना चाहते है जिसमें ड्रामा, ऐक्शन, रोमांस और गीत सब कुछ आ जाता है, हमें उम्मीद है की लोगों को हमारा और पूरी टीम का काम पसंद आएगा। हमें इस फिल्म से मिलने वाले रिस्पान्स का इंतज़ार रहेगा।फिल्म कहानी है बेशर्त प्यार की,संघर्ष की, परिवारों के अहंकार की और समाज की क्रूरता की। फिल्म ‘चन्ना मेरेया’ में निंजा, पायल राजपूत लीड किरदार में नज़र आएंगे और साथ होंगे योगराज सिंह, अमृत मान करमजीत अनमोल और बीएन शर्मा।