5 Dariya News

विजिलैंस द्वारा सात हजार रूपये की रिश्वत लेता वकील काबू

नायब तहसीलदार, रीडर व वकील खिलाफ मुकदमा दर्ज

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Jun-2017

विजिलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा भ्रष्टाचार विरूद्ध चल रही मुहिम दौरान तहसील कम्पलैक्स बरेटा जिला मानसा में कार्य कर रहे वकील सुरेश कुमार को नायब तहसीलदार और उसके रीडर की तरफ से सात हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया। इस मामले में विजिलैंस द्वारा तीनों आरोपियों विरूद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलैंस ब्यूरो पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि तहसील कम्पलैक्स बरेटा में कार्य कर रहे वकील सुरेश कुमार को गुरतेज सिंह, बख्शीवाला, जिला मानसा की शिकायत पर विजिलैंस ब्यूरो द्वारा सात हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया गया है।प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजिलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया है कि उस द्वारा बरेटा में तैनात नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए पहुंच की गई। जिस पश्चात नायब तहसीलदार द्वारा उस के रीडर जसपाल सिंह और वकील सुरेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज को पूरे करने के लिए संपर्क करने कहा गया। शिकायत कर्ता ने बताया कि रजिस्ट्री संबधी दस्तावेज को पूरा करने की एवज में रीडर और वकील द्वारा नायब तहसीलदार से सात हजार रूपये की मांग की गई।विजिलैंस द्वारा आरोपों की पड़ताल के पश्चात उक्त वकील को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 7 हजार रूपये सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबधी नायब तहसीलदार रमेश कुमार, रीडर जसपाल सिंह और वकील सुरेश कुमार खिलाफ भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिंन धाराओ तहत विजिलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।