5 Dariya News

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव में मुठभेड़, 2 नक्सली कमांडर ढेर

5 Dariya News

रायपुर/राजनांदगांव 29-Jun-2017

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गंडई थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सली सुकमा व बीजापुर के रहने वाले थे। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की शाम पुलिस को गंडई क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस और एसटीएफ की टीम तुरंत सर्चिग के लिए रवाना हो गई। सुरक्षा बलों को गंडई से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुखतरा के जंगल में नक्सली दिखे। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया।

एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में विस्तार प्लाटून नंबर-2 के डिप्टी सेक्शन कमांडर व तीन लाख रुपये के इनामी बीजापुर निवासी राजू और 2 लाख रुपये के इनामी सुकमा निवासी नंदू शामिल है। घटनास्थल से एक पिस्टल, 5 कारतूस, एक 315 बोर राइफल, एक कारतूस, एक आईकॉम वॉकीटॉकी, नक्सली वर्दी व अन्य सामान बरामद हुए हैं। एसपी के अनुसार, इस इलाके में पहली बार नक्सलियों की सक्रियता देखी गई है। नक्सली कवर्धा, बालाघाट, मंडला में विस्तार प्लाटून की पैठ जमाने में लगे हुए हैं। बहरहाल, नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।