5 Dariya News

इंदौर-भोपाल मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम किया

5 Dariya News

सीहोर (मध्य प्रदेश) 28-Jun-2017

मध्य प्रदेश में बुधवार को मंडी में प्याज की तुलाई में देरी होने से नाराज किसानों ने इंदौर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वाहनों का आवागमन लगभग दो घंटे बाधित रहा, जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस के समझाने और प्याज तुलवाई का आश्वासन देने पर किसान सड़क से हटे। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने किसानों के प्याज आठ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने का फैसला लिया है। कई क्षेत्रों से किसानों से प्याज की खरीद न किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। कई-कई दिनों तक मंडी के बाहर किसान प्याज बेचने के लिए खड़े रहते हैं और बारिश से बड़ी मात्रा में प्याज खराब भी हो जाता है।सीहोर जिले के आष्टा में प्याज की तुलाई न होने से किसान पागरिया घाटी पर सड़क पर उतर आए और इंदौर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही के चलते दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई।आष्टा के थाना प्रभारी बी. डी. वीरा के अनुसार, किसान प्याज तुलाई न होने से नाराज थे। उनकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया गया तो उन्होंने चक्काजाम खत्म कर दिया।