5 Dariya News

पाकिस्तान में टैंकर दुर्घटना में मृतकों की संख्या 158 हुई

5 Dariya News

इस्लामाबाद 27-Jun-2017

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेल टैंकर में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बहावलपुर स्थित विक्टोरिया अस्पताल में आपात विभाग के निदेशक आमिर बुखारी ने कहा कि बीते 36 घंटों के दौरान विभिन्न अस्पतालों में 18 घायलों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई है।बुखारी ने कहा कि घटना के बाद 125 अज्ञात शव तथा 144 घायलों को अस्पताल लाया गया और रविवार से लेकर आज तक उनमें से 33 की मौत हो चुकी है। उन्होंने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि घायल 111 लोगों में से 22 की हालत नाजुक है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है, क्योंकि उनका शरीर 80 फीसदी तक जल चुका है।

त्रासदी के बाद ब्रिटेन दौरा बीच में छोड़कर आए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सोमवार को घायलों को देखने पहुंचे और घटना की गहन जांच का ऐलान करते हुए कहा, "बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हम इस घटना को यूं ही नहीं जाने देंगे।"टैंकर के चालक, प्रबंधक तथा मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।घटना रविवार को हुई, जब 50,000 लीटर पेट्रोल से भरा एक टैंकर लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण लाहौर से 400 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित अहमदपुर शरकिया कस्बे में राजमार्ग पर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद कई लोग टैंकर से लीक कर रहे तेल को लेने पहुंच गए, जिस दौरान किसी के सिगरेट जलाने के कारण अचानक आग भड़क उठी।