5 Dariya News

नशों बह रहे छठे दरिया के खिलाफ एकजुट होते हुए रतन गु्रप द्वारा रैली का आयोजन

सैमिनार द्वारा विद्यार्थियों को नशों के दुषप्रभावों की दी गई जानकारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 27-Jun-2017

रतन गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस  की मैनेजमेंट की तरफ से एक नया प्रयास करते हुए छात्रों को नशों के खिलाफ एकजुट करते हुए देश के भविष्य को नशों के बुरे प्रभावों प्रति जागरूक करन की जि़म्मेदारी उठाई। इस दौरान विद्यार्थियों की तरफ से सैक्टर 78 और सोहाना गाँव में एक रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नशो के बुरे प्रभावों सम्बन्धित बैनर लहरा कर आम जनता को जागरूक किया ।  इस से पहले कैंप में एक सैमीनार का भी आयोजन किया गया जिस में मैडीकल के विद्यार्थियों को अपने पेशो में आम लोगों को भी नशों सम्बन्धित जागरूक करन के लिए प्रेरणा दी गई। इस मौके संगीता अग्रवाल मैंबर रतन गु्रप, अमरजीत कौर प्रिंसिपल नरसिंग कालेज, स्मिता विज्ज मैनेजमेंट, एस एम खेड़ा  अकैडमिक सलाहकार और सचिन गुप्ता मैनेजर एडमिन ने विद्यार्थियों को नशो के बुरे प्रभावों की जानकारी दी।अमरजीत कौर प्रिंसिपल नरसिंग कालेज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशा देश के भविष्य को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक सरकार इस विषय को गंभीरता से ले रही है और इसके लिए सख्त कानून भी बनाए गए हैं। 

उन्होंने विद्यार्थियों को नशों के प्रभावों से जागरुक करते हुए कहा कि नशा करने वाले के साथ साथ उसका परिवार भी तबाह हो जाता है और यह नुक्सान आने वाली नस्लों से भी पूरा नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हु कहा कि वे न सिर्फ नशों के खिलाफ एकजुट हों बल्कि अपने आस पास नशा करने वाले व्यक्तियों को इसके बुरे प्रभाव बारे जागरुक करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाएं।इस अवसर पर रतन गु्रप के चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है, वह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। संगीता अग्रवाल मैंबर रतन गु्रप ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पंजाब की जवानी जिस तरह नशे में डूब रही है, उसके लिए शैक्षिक संस्थाओं को इस बुराई के खिलाफ एकजुट होकर आगे आते हुए अपने विद्यार्थियों को इसके भ्यानक नतीजों से अवगत कराना चाहिए। इस अवसर पर एस एम खेड़ा  अकैडमिक सलाहकार और सचिन गुप्ता मैनेजर एडमिन ने  भी ने विद्यार्थियों को नशों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए किसी भी तरह के नशे से परहेज करने के लिए प्रेरित किया।