5 Dariya News

'जैत वाले दादा' का नाम बताएं शिवराज : अजय सिंह

5 Dariya News

भोपाल 25-Jun-2017

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद क्षेत्र में नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन प्रतिबंध के बावजूद जारी है। विपक्षी कांग्रेस ने इस अवैध कारोबार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों के शामिल होने का आरोप दोहराते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे उस व्यक्ति के नाम का खुलासा करें जो 'जैत वाले दादा' के नाम पर पुलिस को धमकाता है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "नमामि देव नर्मदे सेवा यात्रा के नाम पर सरकारी पैसा लुटाने वाले मुख्यमंत्री का मां नर्मदा सहित प्रदेश की किसी भी नदी से कोई प्रेम नहीं है, वे सिर्फ ढोंग कर रहे हैं। उनके आदेश की पूरे प्रदेश में रेत माफिया सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है। सरकार मौन होकर देख रही है।"कांग्रेस नेता ने कहा कि मिसरोद पुलिस ने रेत भरे चार डंपर पकड़े, जो एक ही नंबर के थे। इन डंपरों का मालिक सचिन मालवीय है और उसके पिता राकेश मालवीय मुख्यमंत्री के करीबी हैं। कार्रवाई पर सचिन ने पुलिस को धमकाते हुए कहा था कि 'पहले जैत वाले दादा से बात कर लो' ..मुख्यमंत्री बताएं कि जैत वाले दादा कौन हैं?

नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री के नाम पर पूरे बुदनी क्षेत्र (मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र) में रेत माफियाओं की पौ बारह है। प्रशासन उनके सामने नतमस्तक है। पूरे बुदनी और होशंगाबाद के लोग यह जानते हैं कि मालवीय परिवार सतह से शीर्ष तक कैसे पहुंचा। पिछले दिनों ही सचिन के पिता ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया था। उन्होंने आगे कहा कि मुरैना में रेत ट्रॉली रोकने पर थाना प्रभारी पर हमला, रेत माफिया द्वारा महिला आईएएस अफसर को धमकी और जैत निवासी रेत माफिया के सीधे मुख्यमंत्री से जुड़े होना इस बात का सबूत है कि रेत माफिया के सामने पूरी सरकार ने घुटने टेक दिए हैं और उन्हें सत्ताधारियों का संरक्षण प्राप्त है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि जब से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उनका 'डंपर प्रेम' जग जाहिर है। पहले उनका परिवार फर्जी तरीके से डंपर का मालिक बना और अब उनके करीबी भाई-भतीजे उनके संरक्षण में अवैध रेत खनन के धंधे में डंपरों का उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि रेत माफिया इतने बेखौफ हो चले हैं कि वे खुलेआम एक ही नंबर के चार डंपर सड़कों पर चला रहे हैं और जब पुलिस पकड़ती है, तो उसे जैत वाले दादा की धौंस देते हैं।