5 Dariya News

प्रो. मटटु ने खीर भवानी मेले के प्रबंधों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री की ओर से मंदिर में एसटीपी के लिए 25 लाख रु. की घोशणा की

5 Dariya News

जम्मू 31-May-2017

मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रो. अमिताभ मटटु ने आज ऐतिहासिक खीर भवानी मंदिर में वार्शिक मेले के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।दौरे के दौरान उपाध्यक्श कुलपति जेकेपीसीसी खालिद जहांगीर, एमडी जेकेपीसीसी दलीप ठुस्सु, वरिश्ठ नेता शाह नवाज चौधरी तथा अन्य वरिश्ठ वरिश्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मटटु ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए तथा यात्रा को निर्विघ्न पूरा करने के लिए कड़े सुरक्शाओं के प्रबंध किये जाने चाहिए। प्रो. मटटु ने सम्बंधित एजैंसियों को निर्देश देते हुए कहा कि एसटीपी का कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से इस कार्य के लिए 25 लाख रु. अतिरिक्त देने की घोशणा की।