5 Dariya News

वरुण धवन को 'अन्य जीवों' से हुआ प्यार

5 Dariya News

मुंबई 24-Jun-2017

अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उन्हें यह सोचकर बुरा महसूस होता है कि अपनी जिंदगी के 30 साल उन्होनें अन्य जीवों की अहमियत नहीं समझी। उन्होंने साथ ही कहा कि भविष्य में वह अन्य जीवों और पेड़ पौधों की अहमियत समझेंगे और उनकी देखभाल करेंगे। वरुण ने ट्वीट कर कहा, "मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने अपनी जिंदगी के 30 वर्षो तक अपने साथ रहने वाले अन्य जीवों की कभी परवाह नहीं की, लेकिन मैं आज से ही इसकी शुरुआत करना चाहता हूं।"उन्होंने कहा, "इसकी शुरुआत करना आसान है, अपने प्रिय लोगों की तरह ही हमें उनके प्रति भी दयालुता दिखानी चाहिए। मैं ऐसा करूंगा, आप भी करें।"अभिनेता ने कहा, "यह जरूरी है कि हम पृथ्वी पर अपने साथ रहने वाले जीवों और पेड़-पौधों की परवाह करें।"उन्होंने कहा, "वर्षो से मनुष्य जानवरों के साथ बुरा बर्ताव कर रहा है। अपने व्यावसायिक फायदे के लिए हमने हजारों पेड़ों को काट डाला। पशुओं के साथ क्रूरता बंद कीजिए।"अभिनेता इस समय फिल्म 'जुड़वा-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।वरुण फिल्म निर्देशक करण जौहर और अभिनेता सैफ अली खान के साथ अगले महीने न्यूयार्क में होने वाले 18वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (आईफा) अवार्डस की मेजबानी भी करेंगे।