5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा अकाली दल एवं आप विधायकों के सदन में असभ्य व्यवहार की तीखी आलोचना

सदन में कार्यवाही में विघ्न डालने के लिये दोनो पार्टियों के बीच आपसी षडयंत्र को नकारा नही जा सकता- कैप्टन अमरिंदर सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Jun-2017

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) एवं आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा विधानसभा में शोर-गुल एवं अड़चने पैदा करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज विपक्षी दलो के अभद्र व्यवाहार की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि इससे विरोधियों की गुंडागर्दी झलकती है। किसानी ऋण माफी के मामले सदन में विरोधी दलों द्वारा गुमराहकुन एवं झूठी बयानबाजी द्वारा गलत रंग देने की बार-बार की जा रही कोशिश संबंधी तस्वीर स्पष्ट करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा अभद्र व्यवहार करके सदन की पवित्रता को भंग किया है। इस आलम से परेशान दिख रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विराधियों द्वारा सदन की कार्रवाई में विघ्न डालने पर अफसोस प्रकट करते हुये इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि स्पीकर पर कागज फैंकने और अनावश्यक मुद्दों पर शोर-गुल डालकर विधानसभा के नियमों की उल्लंघना करने वाले सभी विधायकों के विरूद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। सदन की कार्रवाई में रूकावट डालने के लिये आप एवं शिअद की आपसी मिलीभगत संबंधी पूछे प्रशन के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट इजलास शुरू होने वाले दिन से इनके द्वारा धारण किये रवैये से स्पष्ट रूप में ऐसा ही लगता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को नौसिखिया होने के कारण नजर अंदाज किया जा सकता है क्योंकि सदन की कार्रवाई संबंधी कोई भी ज्ञान नही है, पर अकाली विधायकों द्वारा भी उन जैसा ही व्वयहार किया जा रहा है जिस से स्पष्ट झलकता है कि वे सरकार को लोगों से किये वायदे को पूरा करने से जानबूझ कर रोक रहें हैं। इन पार्टियों के विधायकों ने प्रशन काल की मर्यादा को भी भंग किया है और इससे दुखदायी पक्ष यह है कि इन में से एक विधायक सीनियर पत्रकार एवं संपादक होते हुये अकसर अपनी अखबारी रिपोर्ट में सदन में हंगामों की नुक्ताचीनी करते थे। उन्होंने कहा कि इन में वकील औरअन्य पेशेवर नुमाईंदे भी हैं जो ऐसे शर्मनाक कार्यो को अंजाम दे रहे है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पक्ष के विधायक प्रशन काल दौरान अपने मुद्दे उठाने की बजाये अखबारों में सुर्खीयां बटोरने के लिये यह राजनीतिक ड्रामेबाजी कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध  है जो लोगों के चुने हुये नुमाईदों के फर्जो की सरासर बेखिलाफी है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आप के एक विधायक द्वारा वॉच एंड वार्ड की महिला कर्मचारी पर हमला करने पर दुख जाहिर करते हुये इसको शर्मनाक बताया।