5 Dariya News

सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के लिये 3604 करोड़ रुपये आरक्षित रखकर कैप्टन अमरिंदर गरीबों के मसीहा साबित हुये -रजिया सुल्ताना

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Jun-2017

पंजाब सरकार के पहले बजट में सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र के लिये कुल 3604.65 करोड़ रुपये आरक्षित रखे जाने पर श्रीमती रजिया सुल्ताना मंत्री सामाजिक सुरक्षा मामलों द्वारा विशेष तौर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल का धन्यवाद किया। यह बजट गत् वर्ष के बजट से 9.50 प्रतिशत अधिक है। आज यहां जारी प्रैस बयान में श्रीमती रजिया सुल्ताना ने कहा कि राज्य के खजाने पर भारी वित्तीय बोझ के बावजूद पंजाब सरकार ने बुजुर्गो, आश्रित बच्चों, आपाहिज व्यक्तियों, विधवाओं एवं बेसहारा स्त्रीयों के लिये मौजूदा 500 रुपये प्रतिमाह पैंशन को बढ़ाकर 750 रुपये कर दी है। इसके साथ ही तेजाबी हमले में पीडि़तों को सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिये विशेष नीति के तहत अब तेजाब हमला पीडितों को 8000 रुपये प्रतिमाह की दर से वित्तीय सहायता देने का एलान भी इस बजट में किया गया है। बजट में एस सी/बी सी, ईसाई लड़कियों, विधवाओं और तलाकशुदा और किसी भी जाति से संबंधित विधवाओं की लड़कियों को उनके विवाह के अवसर पर मौजूदा 15 हजार रुपये की दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर आर्शीवाद स्कीम तहत 21 हजार रुपये कर दिया गया है। 

श्रीमती रजिया सुल्ताना ने बताया कि यह पहली बार है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने शगुन स्कीम तहत गरीब मुस्लिम परिवारों की लड़कियों को भी शामिल किया है और उनको भी भविष्य में शगुन की यह राशि विवाह के अवसर पर दी जायेगी। सामाजिक सुरक्षा विभाग के मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणीयों में उद्यमता और अपने रोजगार स्थापित करने के लिये बैंकफिंको द्वारा ऋृण दिये जाते है परंतु ऋृणों की वसूली कम होती थी। सरकार द्वारा बजट में यह एलान किया गया है कि समाज के इन वर्गो के मौजूदा ऋणों को माफ किया जायेगा और इस कार्य के लिये एस सी फाइनांस कार्पोरेशन को 17.66 करोड़ रुपये और बैंकफिको को 2.44 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।