5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा डी जी पी को जालंधर में बेअदबी की घटना के आरोपियों की तुरंत तलाश करने एवं कार्रवाई करने की हिदायत

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Jun-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के डी जी पी को जालंधर में नये सुंदर गुटका साहिब की बेअदबी के मामले में तुरंत तह तक जांच करके आरोपियों विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की हिदायत की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि नये सुंदर गुटका साहिब के पन्ने फाड़कर फैंकने वालों की तुरंत तौर पर पहचाने करके उनके विरूद्ध कठोर और मिसाली कार्रवाई अमल में लाई जाये। उन्होंने कहा कि इस मामले की आड़ में राज्य के धर्म निरपेक्ष वातावरण को खराब करने और उसमें खलल डालने के विरूद्ध हर हाल इस्तेमाल किया जाये। यह घटना आज सुबह 11 बजे के लगभग घटित हुई जिसमें मोटर साईकिल सवार दो नवयुवकों जिन्होंने शेव की हुई थी, ने जालंधर के समीप एक नहर में गुटका साहिब के पन्ने फाड़कर फैंक दिये। राज्य सरकार द्वारा पंजाब की अमन शांति और भाईचारक वातावरण को हर हाल में बनाये रखने की वचनबद्धता दोहराते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा। मुख्यमंत्री ने जालंधर के डी सी पी की तारीफ करते हुये कहा कि उन्होंने समय पर उचित कार्रवाई करते हुये शांतमयी वातावरण को बरकरार रखा। 

उन्होंने कहा कि घटना वाली जगह और समीप गुरूद्वारे में एकत्रता को संपूर्ण स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद विभिन्न ग्रुपों ने शांति बनाये रखने के लिये समीप गुरूद्वारा साहिब में सांझा अखंडपाठ आरंभ करवाया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुरक्षा अमले को सभी संसाधन इस्तेमाल करते हुये आरोपियों की तलाश के साथ-साथ धार्मिक संगठनों से भी लगातार राबता बनाकर रखने के लिये कहा ताकि धार्मिक समानता बरकरार रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेअदबी की घटनाओं में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नही जायेगा और बेअदबी के केसों की जांच के लिये कायम किये आयोग की रिपोर्ट आने पर आरोपियों विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेअदबी मामलों में पूरी कठोरता लाने से इन केसों की संख्या में भारी कमी आई है। नई सरकार बनने के बाद बेअदबी के अबतक केवल 13 मामले सामने आये हैं जिनमें से 12 को हल कर लिया गया। आरोपियों की पहचान कर केस दर्ज किये गये हैं।