5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 23-Jun-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 152.53 अंकों की गिरावट के साथ 31,138.21 पर और निफ्टी 55.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,574.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 61.83 अंकों की तेजी के साथ 31,352.57 पर खुला और 152.53 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 31,138.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,365.39 के ऊपरी और 31,110.39 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। सनफार्मा (0.97 फीसदी), विप्रो (0.86 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.71 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.50 फीसदी) और सिप्ला (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स- डीवीआर (2.20 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.14 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.95 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.94 फीसदी) और ओएनजीसी (1.56 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.25 अंकों की तेजी के साथ 9,643.25 पर खुला और 55.05 अंकों या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 9,574.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,647.65 के ऊपरी और 9,565.30 के निचले स्तर को छुआ।वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 179.26 अंकों की गिरावट के साथ 14,583.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 227.59 अंकों की गिरावट के साथ 15,381.90 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। ऑटो (1.54 फीसदी), औद्योगिक (1.39 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.23 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.09 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.07 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 653 शेयरों में तेजी और 1,975 में गिरावट रही, जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।