5 Dariya News

आदर्श एवं राष्ट्र भावना के ओत प्रोत थे डॉ. मुखर्जी- संजय टंडन

देश की अखंडता व एकता के लिए डॉ. मुखर्जी ने दिया था बलिदान- संजय टंडन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Jun-2017

भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्व: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के कार्यालय कमलम् में श्रद्धा सुमन  अर्पित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, उपाध्यक्ष रघुवीर लाल अरोड़ा, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, महापौर आशा जसवाल, प्रदेश महामंत्री प्रेम कौशिक एवं चंद्रशेखर,जिला अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षदों ने स्व: मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए मीडिया विभाग के प्रमुख संयोजक रविन्द्र पठानिया ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और प्रदेश संगठन महामंत्री दिनोश कुमार ने स्व  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश ड़ाला।प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि डॉ. मुखर्जी एक आदर्श एवं राष्ट्र भावना के ओत प्रोत व्यक्ति थे। उन्होंने अपने मंत्री पद की परवाह न करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा के खिलाफ एक राष्ट्र प्रेमी और सूचारू राजनीति को दिशा प्रदान करने के लिए भारतीय जनसंघ की स्थापना की और देश की एकता व अखंडता के लिए कश्मीर में चल रहे दो निशान,दो विधान और दो प्रधान का पुरजोर विरोध किया और कश्मीर को भारत के अभिन्न मानते हुए वहां गिरफ्तारी दी और वहीं जेल में उनका देहांत हुआ था। 

उन्होंने कश्मीर की इस अव्यवस्था को समाप्त करने और वहां पर जाने के लिए आज्ञा लेने के आदेश का विरोध करके यह जता दिया था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। उनके इसी बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि को पार्टी ने गतवर्षों की भांति इस बार भी तीन दिनों तक 23,24 और 25 जून तक समूचे प्रदेश में बूथ स्तर तक मनाने का फैसला किया है जिसकी आज शुरूआत हुई है। चंडीगढ़ के सभी बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे और स्व: डॉ ़ श्यामा मुखर्जी के आदर्श जीवन से प्ररेणा लेने हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा।इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संंगठन महामंत्री दिनेश कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को डॉ ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक स्वच्छ राजनीति के संस्थापक थे जिनके बलिदान और देशभक्ति की विचारधार का ही परिणाम है कि आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है। यह हमारे महान नेताओं के खून पसीने का ही परिणाम है कि आज सारा देश हमारी पार्टी पर विश्वास दिखा रहा है और जो विचारधारा हमारी पार्टी के संस्थापक एवं मार्गदर्शक डॉ . मुखर्जी और पं दीन दयाल उपाध्याय ने उस समय विपरीत परिस्थितियों के दौरान पुरजोर जनता के समक्ष रखी थी आज देश की जनता ने अपना आर्शीवाद और विश्वास हमारे में जताया है। अत: अब हमारा भी दायित्व बनता है कि हम अपनी पार्टी की विचारधारा को अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं और पार्टी की विचारधारा के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोडें।