5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क डायलसिस सेवा आरंभ करने की घोषणा

58 रेडियोग्राफरों की भर्ती की गई- ब्रहम महिंदरा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Jun-2017

पंजाब सरकार ने एक अह्म फैसला लेते हुये राज्य के सभी जिला सरकारी अस्पतालों, सरकारी मैडिकल कालेजों में निशुल्क डायलसिस सेवा आरंभ करने की घोषणा की है। इस सेवा का औपचारिक एलान आज संसदीय मामले और स्वास्थय मंत्री श्री ब्रहम महिंदरा द्वारा विधानसभा में किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुये श्री ब्रहम महिंदरा ने बताया कि राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्तरीय स्वास्थय सेवांए मुहैया करवाने के लिये वचनबद्ध है। इसलिए सरकार द्वारा डायलसिस की निशुल्क सेवा राज्य के 28 सरकारी संस्थानों में आरंभ की गई है। उन्होंने स्वास्थय विभाग के वर्ष 2016-17 के रिकार्ड का हवाला देते हुये बताया कि राज्य 28 संस्थानों (मैडिकल कालेज सहित) में 11,596 डायलिसिस किये गये। पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन द्वारा मुहैया किये गये आंकड़े अनुसार एक रोगी पर लगभग 400 से 450 रुपये तक का खर्चा आता है।मंत्री ने बताया कि अब सभी जिला अस्पतालों, मैडिकल कालेजों, तीन सब-डिवीजनल (अबोहर, बटाला और दसूहा) अस्पतालों यह सेवा निशुल्क प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस निशुल्क सेवा को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिये और सब-डिवीजऩ अस्पतालों या क्षेत्र की जरूरत को ध्यान रखते हुये नये डायलिसिस यूनिट भी स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में निशुल्क डायलिसिस सेवा मुहैया करवाने के लिये लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। यह निशुल्क सेवा से निजी अस्पतालों में ईलाज करवा रहे रोगी भी सरकारी अस्पतालों का रूख करेंगे।स्वास्थय मंत्री ने आगे बताया कि स्वास्थय विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों की कारगुजारी और सुधार लाने के लिये 58 रेडियोग्राफर और दो ई सी जी टैकनिश्यनों की भर्ती भी की गई है और आने वाले समय में भी सरकारी अस्पतालों में गुणात्मक सेवांए मुहैया करवाने के लिये और भर्तीयां भी की जायेंगी।