5 Dariya News

विधानसभा में हुई घटना स्तब्ध करने वाली : प्रकाश सिंह बादल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Jun-2017

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में हुई धक्का-मुक्की की घटना को 'स्तब्ध' करने वाला करार दिया है। विधानसभा अध्यक्ष के. पी. सिंह के आदेश पर सदन के मार्शलों द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को बाहर निकालने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक महिला विधायक सहित तीन विधायक घायल हो गए, जबकि दो अन्य की कथित तौर पर पगड़ियां उछाली गईं। आप विधायक सरबजीत कौर मनुका तथा मंजीत सिंह को स्ट्रेचर पर लादकर विधानसभा से बाहर लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान सिर में चोट लगने से मनुका बेहोश हो गई थीं। इसी हंगामे के दौरान मंजीत सिंह भी घायल हुए। प्रकाश सिंह बादल ने संवाददाताओं से कहा, "70 साल के सार्वजनिक जीवन में इस तरह की डरावनी, शर्मनाक व दमनकारी घटना न देखी, न महसूस किया, यहां तक कि इसकी कल्पना तक नहीं की।"

बादल ने कहा कि यह सत्ताधारी कांग्रेस की निहायत बेवकूफाना हरकत है और आपातकाल के दिनों से भी बद्तर अत्याचार हुआ है। अकाली नेता यहां सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती आप नेताओं को देखने पहुंचे। दोनों विधायक बोलने की स्थिति में नहीं लग रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "भारतीय लोकतंत्र को दिनदहाड़े विधानसभा में शर्मिदा होना पड़ा है। मैंने जो देखा और सुना, उस पर अभी भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।"अकाली दल ने निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ हिंसा करने वाले और इस तरह का शर्मनाक आदेश जारी करने वाले के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. राकेश कुमार ने अस्पताल का दौरा किया, उस वक्त बादल अस्पताल में भर्ती घायल आप विधायकों के स्ट्रेचर के निकट खड़े थे। बादल ने अधिकारी से कहा, "मेहरबानी करके इनका इलाज कीजिए और हर नागरिक को इज्जत बख्शिए। यहां क्या हो रहा है? वे (दोनों आप विधायक) यहां ऐसे ही नजरअंदाज पड़े हुए हैं।"