5 Dariya News

बाबा चमलियाल मेले में दिखी सौहार्द की झलक

5 Dariya News

जम्मू 22-Jun-2017

भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी से उलट गुरुवार को बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजरों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाबा चमलियाल की दरगाह पर आयोजित मेले के दौरान सौहार्द का नजारा देखने को मिला। यह सालाना मेला गुरुवार को भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन के करीब सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में आयोजित किया गया। पाकिस्तानी रेंजर्स के एक दल ने इस दौरान दरगाह की यात्रा कर परंपरागत चादर चढ़ाई। लगभग दो घंटे की रेंजरों की यात्रा के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें चाय और स्नैक्स दिए। इसके अलावा उन्हें उनके परिवारों के लिए मिठाई के डिब्बे भी सौंपे। बाबा दिलीप सिंह मन्हास उर्फ बाबा चमलियाल से आशीर्वाद लेने के लिए दोनों देशों के श्रद्धालुओं ने लगभग 180 वर्ष पुराने धर्मस्थल में प्रवेश किया। मीठे पानी और शक्कर से भरे पात्र को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपा गया ताकि वे सीमा पार पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के बीच इसे बांट सकें। यह पाकिस्तानी श्रद्धालुओं सीमा पार से संत की दरगाह की झलक पाने के लिए खड़े रहे।