5 Dariya News

शाम लाल चौधरी ने कठुआ में चालू योजनाओं की प्रगति की समीक्शा की

शेश बचे कार्यों को शीघ्र पुरा करने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 22-Jun-2017

पीएचई, सिंचाई एंव बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज कठुआ, बनी तथा बसोहली में चल रहे कार्यो की स्थिति की समीक्शा हेतु विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की। 

आईएंडएफसी के मुख्य अभियंता राजीव गंडोत्रा, रावी तवी सिंचाई कम्पलैक्स के मुख्य अभियंता एच.सी. जेरथ, वरिश्ठ अभिंयता तथा कार्यकारी अभियंता बैठक में उपस्थित थे।मंत्री को रक्ख अस्पताल में पुरानी पाईपों की मुरम्मत, चढ़वाल जलापूर्ति योजना, परोतेचक, बनुचक्क, एससी मोहल्ला संगवाली, पथवाल, सरकारी मिडल स्कूल कृश्णा कालोनी राजबाग में वितरण व्यवस्थाओं में सुधार तथा कठुआ में हैंडपम्प लगाने की जानकारी दी गई।मंत्री ने अभियंताओं को जिले के संवेदनशील क्शेत्रों को जलापूर्ति उपलब्ध करवाने हेतु कदम उठाने के निर्देश दिये तथा उन्होंने इन क्शेत्रों में जलापूर्ति बढ़ाने हेतु विभाग द्वारा उठाये गये नये कदमों के बारे में भी बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इन योजनाओें की सुचारू कार्यप्रणाली हेतु जलापूर्ति योजनाओं के की नियमित जांच की जानी चाहिए। मंत्री ने रणबीर नहर, प्रताप नहर तथा रावी तवी सिंचाई कम्पलैक्स में पानी के बहाव की स्थिति की जानकारी दी गई।कृशि को राज्य की अर्थव्यवथा की रीढ़ की हड्डी बताते हुए मंत्री ने कहा कि खरीफ ऋतु के दौरान हर खेत को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी दिया जाना चाहिए।