5 Dariya News

बाबा चमलियाल मेले में सीमा आर-पार सौहार्द देखने को मिला

मंत्रियों, सांसदों ने माथा टेका

5 Dariya News

जम्मू 22-Jun-2017

रामगढ़ तहसील में भारत पाक सीमा पर चमलियाल में आज मैत्रिपूर्ण एवं सौहार्द भावना के साथ वार्शिक बाबा चमलियाल मेले का आयोजन किया गया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी,सांसद जुगल किशोर शर्मा तथा शमशेर सिंह मन्हास ने मेले में माथा टेककर प्रसिद्व बाबा चमलियाल के नाम से जाने जाने वाले बाबा दलीप सिंह मन्हास को श्रद्धांजलि दी।बीएसएफ जम्मू सैक्टर के डीआईजी पुरूशोतम सिंह भिमन,उपायुक्त शीतल नंदा, एसएसपी अनिल मगोत्रा, 62 बटालियन के सीओ,एल.एम शर्मा,अतिरिक्त उपायुक्त टी.आर. शर्मा, सहायक आयुक्त राजस्व वसीम रजा, जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार रामगढ तथा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।उद्योग मंत्री ने इस शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा राज्य में शांति, समानता एवं भाईचारे की कामना की। 

शाम लाल चौधरी ने कहा कि स्थानीय परम्पराओं के सम्मान हेतु राज्य की विरासत तथा सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं। जुगल किशोर शर्मा ने भी लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए विकास प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु लगातार प्रयासों का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन ने प्रातःकाल बीएसएफ अधिकारियों के साथ मिलकर पाकिस्तानी रेंजरों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस अवसर पर भारत तथा पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों के बीच उपहार भी दिये गये। जिला प्रशासन द्वारा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा, यातायात नियम, पेयजल, अतिरिक्त बसों तथा सुरक्शा प्रबंध किये गये थे। विभिन्न विभागों ने जिला प्रशासन के तहत इस अवसर पर नागरिकों के कल्याण एवं विकास हेतु शुरू किये गये विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं को उजागर किया।