5 Dariya News

सईद अल्ताफ बुखारी ने लाल चौक की विरासत को बचाये रखने पर बल दिया

व्यवसायिक केन्द्र के लिए विकास योजना बैठक की अध्यक्षता की , आईआईटी मद्रास की सहायता से दो विरासत स्कूलों को बहाल किया जायेगा

5 Dariya News

श्रीनगर 22-Jun-2017

शिक्षा मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने आज एक ढांचागत पुनर्विकास योजना को विकसित कर लाल चौक की विरासत को बचाये रखने की आवश्यकता पर बल दिया।मंत्री ने यह बात लाल चौक में शहरी नवीनीकरण को बढ़ाने पर चर्चा हेतु आयोजित एक बैठक के दौरान कही।डीसी श्रीनगर डॉ फारूक अहमद लोन, चीफ टाउन पलानर, एसएमसी के संयुक्त आयुक्त, एसएसपी यातायात तथा एसबीए तथा एसएमसी के अन्य वरिश्ठ अधिकारी बैठक मंे उपस्थित थे।बुखारी ने एक ढांचागत पुनर्विकास योजना पर बल दिया जो बडे पैमाने पर जनता की सलाह लेगी तथा उन्होंने कहा कि शहरी आकार, सौंदर्यीकरण, सुविधा तथा सुरक्शा पर विशेश बल दिया जा रहा है। बैठक के दौरान विरासत को बचाये रखने हेतु कई वार्तालाप प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।श्रीनगर शहर के लिए मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए  यातायात एवं परिवहन प्रबंधन, पुराने विरासत भवनों को बचायें रखने तथा अन्य सम्बंधित मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।श्रीमती गुरमीत एस राय ने विभिन्न देशों में इन संरक्षण परियोजनाओं पर किये गये कार्यो तथा इनमें बेहतर परिणामों  की मल्टीमिडिया प्रैजेंटेशन दी। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर मे संरक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित कोई भी कदम उठाते समय लोगों को शामिल करने की आवश्यकता है।

मंत्री ने गुरमीत को एक औपचारिक प्रस्ताव तथा लाल चौक में सौंदर्यीकरण के लिए एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण तैयार करने के लिए कहा।इस के उपरांत बुखारी ने कश्मीर मे विरासत स्कूल भवनों को बहाल करने पर चर्चा करने हेतु आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।डीसी श्रीनगर, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर, आरएमएसए, एसएसए, स्कूली शिक्षा अतिरिक्त सचिव, आईआईटी मद्रास के सीनियर प्रोफेसर  डा अरूण मेनन तथा संरक्षण आर्टीटैक्ट श्रीमती गुरमीत बैठक में उपस्थित थी।श्रीनगर के फतहकदल तथा कुपवाडा में दो सरकारी स्कूलों को पहले से ही बहाल करने की मंजूरी दी जा चूकी है जिसमें श्रीमती गुरमीत राय को इन दो स्कूलों को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव तथा बजट प्लान बनाने के लिए कहा गया है।आईआईटी मद्रास तथा नागरिक इंजीनियरिंग के विभाग में एनसीएसएचएस को इस परियोजना में नियुक्त किया जायेगा।बैठक में यह भी बताया गया कि एनआईटी श्रीनगर जैसे स्थानीय तकनीकी संस्थान भी इस परियोजना में भाग लेगे। यह जानकारी भी दी गई कि इन पुराने तथा कमजोर भवनों को भूंकप तथा अन्य खतरों से सुरक्षित रखना है।बुखारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार ने 2014 में आई बाढ़ से प्रभावित स्कूलों के पुनर्वास को प्रोत्साहन दिया है तथा डाउन टाउन श्रीनगर तथा धाटी के अन्य हिस्सों में क्षतिग्रस्त भवनों के नवीनीकरण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।