5 Dariya News

जगद्गुरु पंचानंद गिरी व असम के मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गुवाहाटी में कामाख्या देवी अंबुवाची मेले का शुभारंभ

गुवाहाटी में माँ कामख्या देवी महापर्व पर पहुंचे मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल,जगदगुरु पंचानन्द गिरी,देवकीनंदन ठाकुर महाराज,असम के कैबिनेट मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा,जयंत बरुआ एवं शरभेश्वरा नन्द भैरव

5 Dariya News

गुवाहाटी 22-Jun-2017

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश एवं शक्तिपीठ माँ कामाख्या देवी गुवाहाटी के पीठाधीश्वर पंचद्शानाम भैरव जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अनंत विभूषित जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज व असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल,भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर जी महराज,असम के पर्यटन मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा,जयंत बरुआ एवं शरभेश्वरा नन्द भैरव एवं पर्यटन विभाग के चेयरमैन जैन कुंड ने आज गुवाहाटी में माँ कामाख्या देवी में 22 से 25 जून तक चलने वाले देश-विदेश में प्रसिद्ध अंबुवाची मेले का दीप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया l हिंदू पंचांग के अनुसार देवी का मासिक धर्म आज शुरू हो गया है । इस मेले में हजारों की की संख्या में भक्त देश विदेश से आतें हैं । श्री कामख्या देवी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु पंचानंद गिरी ने देश के तमाम हिन्दुओं से अंबुवाची मेले में भाग लेने की बात कही l पंचानंद गिरी ने कहा असम के गुवाहाटी से लगभग 9 किलोमीटर दूर नीलांचल पहाड़ी पर देवी कामाख्या मंदिर को सभी शक्तिपीठों में बहुत खास माना जाता है l धार्मिक ग्रंथों की मानें तो यहां देवी सती का योनिभाग गिरा था और यहां देवी के इसी अंग की पूजा होती है । जगद्गुरु पंचानंद गिरी ने असम सरकार के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया जो उन्होंने कामख्या देवी में होने वाले अंबुबाची मेले की देश-विदेश में ब्रांडिंग की व दूर-दूर तक असम सरकार ने अपने खर्चे पर इस मेले का निमंत्रण श्रधालुओं तक पहुंचाया l बता दें जगदगुरु पंचानंद गिरी 26 जून को माँ कामाख्या देवी पीठ में कपाट खुलने के बाद सरबत के भले के लिए पूजा-अर्चना करने के बाद पंजाब लौटेंगे l मेले बारे जानकारी श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर-21 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी l