5 Dariya News

'एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से भारत को फायदा'

5 Dariya News

नई दिल्ली 21-Jun-2017

पूर्व ओलम्पिक महिला खिलाड़ी पी.टी ऊषा और अंजू बॉबी जॉर्ज ने बुधवार को कहा कि 22वें एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होगा। यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर में पांच से नौ जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा जिसमें 45 देशों के 1,104 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें से 724 पुरुष और 389 महिलाएं शामिल हैं।भारत के सबसे ज्यादा 168 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। भारत के बाद चीन, जापान, थाईलैंड और कुवैत का नंबर आता है। भारत सोमवार को अपनी टीम की घोषण कर सकता है।अंजू ने कहा, "हर खेल में तीन भारतीय होंगे जो खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा और उन्हें सीखने का मौका मिलेगा।

"ऊषा ने कहा, "खिलाड़ियों के लिए यह हिस्सा लेने और सीखने का अच्छा मौका है। उन्हें इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहिए। मेरे विद्यार्थी भी इसमें हिस्सा होंगे।"भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमारीवाला ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना के बावजूद यह टूर्नामेंट काफी सफल होगा।उन्हें उम्मीद है भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहेगा। उन्होंने कहा, "जब टूर्नामेंट चल रहा होगा तब भारी बारिश की संभावना है, लेकिन इससे कोई परेशानी नहीं होगी। हमने अपनी सारी तैयारियां कर ली हैं और जरूरी इंतजामात भी कर लिए हैं।"उन्होंने कहा, "मेरे लिए, भारत 2015 एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का प्रदर्शन दोहराएगा। वह तीसरे स्थान पर रहेगा।"