5 Dariya News

मिस्र में हवाई हमले में आईएस के 12 आतंकी मरे

5 Dariya News

काहिरा 21-Jun-2017

मिस्र की सेना ने उत्तरी सिनाई प्रांत में एक हवाई हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टटे (आईएस) के 12 आतंकियों को मार गिराया है। सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता तामेर अल रिफाय ने एक बयान में कहा, "उत्तरी सिनाई में अंसार बायत अल मकदिस के सदस्यों के इकट्ठा होने की खुफिया जानकारी के आधार पर हवाई हमलों ने उनके आतंकी अड्डों को निशाना बनाया। जिसमें 12 उच्चस्तर के खतरनाक आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए और उनसे संबंध रखने वाले चार वाहनों को नष्ट किया गया।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिस्र में 2013 के मध्य में पूर्व इस्लामिक राष्ट्रपति मोहमद मोरसी के एक साल के शासन के खिलाफ भारी जन विरोध को देखते हुए सेना द्वारा उन्हें सत्ता से हटाने के बाद नई सरकार के खिलाफ आतंकी हमलों में सैंकड़ों पुलिसकर्मी और सेना के जवान मारे गए हैं।

इसके बाद सुरक्षा कार्रवाई में मोरसी के सैंकड़ों समर्थकों की मौत हुई है और हजारों को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके मुस्लिम ब्रदरहुड समूह को एक आतंकी समूह घोषित कर काली सूची में डाला गया। सनाई के अंसार बयात अल-मकदिस समूह ने ज्यादातर आतंकी हमलों की जिम्मेदारी का दावा किया है। इन हमलों में कोप्टिक चर्च पर हुए हमले शामिल हैं।सोमवार को, काहिरा में एक सड़क किनारे एक पुलिस वाहने को निशान बनाकर किए गए बम हमले में दो अधिकारियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। सोमवार को, सेना ने उत्तरी सिनाई में कार्रवाई के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया था और 23 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।