5 Dariya News

केन्द्रीय योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

चंद्र प्रकाश गंगा, जुगल किशोर शर्मा ने कल्याणकारी योजनाओं को उजागर कर लोगों से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया

5 Dariya News

जम्मू 21-Jun-2017

ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लिमिटेड द्वारा आज केन्द्रीय योजनाओं पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा तथा सांसद जुगल किशोर शर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए गंगा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, अटल पैंशन योजना, उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया, किसान फसल बीमा योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना जैसी केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर रोशनी डाली।गंगा ने लोगों से आग्रह किया कि  वे इन योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के रहन सहन की स्थिति में सुधार लाने हेतु कार्य कर रही है तथा उनके बेहतर जीवन के लिए प्रयास जारी हैं।तीसरे अंतर्राश्ट्रीय योगा दिवस पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने लोगों को अपने दैनिक जीवन में योगा अपनाने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि योगा को अंतर्राश्ट्रीय पहचान मिली है तथा यह दिवस विश्वभर में मनाया जा रहा है।सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है जिससे लोगों को जमीनी स्तर पर इनका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न स्तरों पर राज्य के विकास हेतु वित्त सहायता उपलब्ध करवा रही है तथा उन्होंने कहा कि लोगों को इस विकास प्रक्रिया में अधिक भागेदारी करनी चाहिए।अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकास राज्य सलाहकार बोर्ड के उपचेयरमैन रशपाल वर्मा ने भी इस अवसर पर सम्बोधित किया। सामाजिक एवं पिछड़े वर्गो से सम्बंधित लोगों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा शुरू  की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर रोशनी डाली।डीडीसी सांबा शीतल नंदा, वरिश्ठ नेता ममता सिंह, ग्रामीण विद्युतिकरण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।