5 Dariya News

जम्मू कश्मीर को पहली बार मनरेगा के तहत वार्शिक राश्ट्रीय पुरस्कार मिला

5 Dariya News

नई दिल्ली 21-Jun-2017

राज्य में पहली बार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जम्मू कश्मीर को मनरेगा की जियो-टैगिंग में प्रभावशाली कार्यो के लिए मनरेगा के तहत वार्शिक राश्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के प्लैनरी हॉल विज्ञान भवन में सोमवार को आयोजित किया गया था जिसमें राज्य भर से भागीदारों ने अपने राज्यों का प्रदर्षन किया। यह पुरस्कार आरडीडी के आयुक्त सचिव निर्मल शर्मा को दिया गया।केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम क्रिपाल यादव, केन्द्रीय सचिव अमरजीत सिन्हा तथा विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारियों ने पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की।राज्य को मनरेगा के तहत पूरे जम्मू कश्मीर राज्यभर में जियो-टैगिंग की सम्पतियों में उदाहरणीय प्रदर्षनों के लिए चुना गया है। राज्य को यह पुरस्कार जम्मू कश्मीर के लेह जिले में  मनरेगा को प्रभावशाली रूप से लागू करने के लिए भी मिला है। आरडीडी एवं पंचायती राज आयुक्त सचिव निर्मल शर्मा के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर राज्य से एक टीम, ग्रामीण विकास विभाग निदेशक जम्मू तथा विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अतिरिक्त लेह जिले को भी वर्श 2016-17 में मनरेगा को प्रभावशाली रूप से लागू करने हेतु पुरस्कार मिला था।