5 Dariya News

चीन उत्तर कोरिया से निपटने में नाकाम रहा : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

वाशिंगटन 21-Jun-2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाने में नाकाम रहा है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, "हालांकि मैं उत्तर कोरिया के मामले में मदद के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के प्रयासों की सराहना करता हूं, लेकिन ये निर्रथक साबित हुए। मैं जानता हूं कि चीन ने इसके लिए कम से कम कोशिश तो की।"सीएनएन की रपट के मुताबिक, ट्रंप का यह ट्वीट उत्तर कोरिया के मामले में अमेरिका और चीन की वाशिंगटन में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले आया। राष्ट्रपति के इस ट्वीट से हालांकि ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी यह सोचकर असमंजस में पड़ गए कि राष्ट्रपति के कहने का अर्थ क्या है।

ट्रंप के ट्वीट और उसके बाद होने वाली अमेरिका और चीन की बैठक पर अमेरिकी छात्र ओट्टो वार्मबियर की मौत का भी असर रहा, जिसकी 17 महीने उत्तर कोरिया में हिरासत में बिताने के बाद सोमवार को मौत हो गई थी।मीडिया रपटों के अनुसार, ट्रंप ने इससे पहले स्पष्ट कर दिया था कि वह उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा न होने की स्थिति में वह अकेले ही इससे निपट सकते हैं।ट्रंप ने अप्रैल में ट्वीट किया था, "मुझे पूरा भरोसा है कि चीन उत्तर कोरिया के साथ सही ढंग से निपट सकता है। लेकिन अगर वह ऐसा करने में असमर्थ है, तो अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऐसा कर सकता है।"