5 Dariya News

बिहार में केंद्रीय मंत्रियों ने किया योगाभ्यास

5 Dariya News

पटना 21-Jun-2017

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को कई केंद्रीय मंत्रियों ने बिहार के विभिन्न हिस्सों में आयोजित योग शिविरों में पहुंचकर योगाभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पटना में कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिनमें विभिन्न वर्गो के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित योग शिविर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता एवं आम लोग शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योग दिवस के मौके पर राज्यों और केंद्र को मिल कर योग करना चाहिए। उन्होंने योग को राजनीति से ऊपर करार देते हुए कहा कि ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "योग को एक पुल बनाकर हम देश को एक सूत्र में जोड़ना चाहते हैं। राजनीति में केंद्र और राज्य के बीच विरोध होगा पर योग पर राजनीति ठीक नहीं है।"इधर, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी अपने संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के पालीगंज के चढ़ोस गांव स्थित खेल मैदान में योगाभ्यास किया। केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने हाजीपुर के अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि योग किसी धर्म और संप्रदाय की चीज नहीं है। आज योग विश्व के कई देशों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग लोगों को ही नहीं, देशों को भी आपस में जोड़ता है। हालांकि बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के नेता इन योग शिविरों से दूर रहे।