5 Dariya News

स्मृति ईरानी ने किया टेक्सटाइल व इंटीरियर लाइफस्टाइल मेले का उद्घाटन

5 Dariya News

नई दिल्ली 20-Jun-2017

दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े टेक्स्टाइल व इंटीरियर लाइफस्टाइल मेले 'होमेटेक्स्टाइल एंड एम्बियंते इंडिया 2017' की शुरुआत मैसे फै्रंकफर्ट इंडिया द्वारा की गई। मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। स्मृति ने दुनिया में तकिए के सबसे बड़े कुशन 'करि' का अवलोकन किया। मेले में भारत, चीन, कोरिया, नेपाल और थाईलैंड आदि देशों की 180 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो प्रगति मैदान के विभिन्न हॉलों में 20 से 22 जून तक मेले में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।स्मृति ईरानी ने कहा, "भारत के घरेलू कपड़ा व्यापार का 12 प्रतिशत निर्यात किया जाता है। मैसे फैंकफर्ट द्वारा आयोजित इस मेले में 30 प्रतिशत से अधिक भागीदार इस साल बढ़े हैं। इसके अलावा भारतीय कपड़ा कंपनियों के बढ़ने साथ-साथ भारतीय उपभोक्तओं की संख्या भी बढ़ रही है, जो कि खुशी की बात है।" 

उन्होंने कहा, "भारत दुनिया के चुनिंदा बड़े घरेलू कपड़ा निमार्ताओं में शुमार है और चीन के बाद दूसरा बड़ा कपड़ा निर्यातक है। होमेटेक्स्टाइल व एम्बियंते इंडिया 2017 में पूरी दुनिया से कपड़ा उद्योग, इंटीरियर डिकोर फर्नीशिंग उद्योग से जुड़े लोगों व महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति दर्शाती है कि भारत की स्थिति अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई है और आने वाले वक्त में भारतीय कपड़ा उद्योग का भविष्य उज्जवल है।"मेले में कपड़ा व होम फर्नीशिंग से जुड़े उत्पादों का संग्रह प्रदर्शित किया जाएगा। यहां कंपनियों के अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड व डिजाइन को एक ही मंच पर उपलब्ध कराया जाएगा।मेले में इंटीरियर लाइफस्टाइल अवार्ड में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के उत्पादों व उनकी रचनात्मकता की प्रदर्शनी के लिए एक्सपीरियंस जोन बनाया गया है, जो कि मेले में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।