5 Dariya News

एयर इंडिया के भविष्य पर फैसला मंत्रिमंडल में : जयंत सिन्हा

5 Dariya News

मुंबई 20-Jun-2017

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के भविष्य को लेकर नीति आयोग की सिफारिशों को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया गया है, जो इस पर गौर करेगा। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के मुताबिक, एयर इंडिया के भविष्य पर अंतर-मंत्रालयी परामर्श का काम पूरा हो चुका है और उसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश कर दिया गया है। जयंत सिन्हा एयर इंडिया में विनिवेश के सिलसिले में नीति आयोग की सिफारिशों तथा परामर्श को लेकर सवालों के जवाब दे रहे थे।यहां एक कार्यक्रम से इतर मंत्री ने खुलासा किया कि एयर इंडिया के संबंध में सरकार के पास कई विकल्प मौजूद हैं। हालांकि अंतिम फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा।नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग ने घाटे में चल रही एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की सिफारिश की है, जिसके द्वारा सरकारी नियंत्रण निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बीते 30 मई को कहा था कि एयर इंडिया की वित्तीय हालत को पटरी पर लाने के लिए कई विकल्प व उपाय उपलब्ध हैं।राजू ने कहा कि नीति आयोग एयर इंडिया की माली हालत को सुधारने के लिए कई सुझाव पहले ही सौंप चुका है और उनपर गौर किया जा रहा है।वहीं, जेटली ने सीएनबीसी टीवी18 से साक्षात्कार के दौरान कहा था, "नागरिक उड्डयन देश में एक अच्छी सफल कहानी के रूप में परिवर्तित होने जा रहा है..हमारे पास निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ है, जो भारत में सक्षमतापूर्वक विमानों का परिचालन कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "सरकार के लिए 14 फीसदी मार्केट शेयर को रखना कितना सही है और यह कहें कि पूरी प्रक्रिया में करदाताओं के 55,000-60,000 करोड़ रुपये लगाना चाहिए।"