5 Dariya News

कैंसर की बिमारी एक गंभीर मामला इसको निर्धारित समय में नियंत्रित किया जाएगा - ब्रहम महिंदरा

300 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल भाभा आटोमिक रिसर्च सैंटर मुल्लांपुर (मैडीसिटी, चंडीगढ़) में शीघ्र आरंभ होगा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Jun-2017

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म महिंद्रा ने आज विधानसभा में पंजाब सरकार द्वारा कैंसर की रोकथाम के लिये उठाये गये कदमों संबंधी विस्तारपूर्वक जवाब दिया। विधायक रजनीश कुमार का जवाब देते हुये श्री ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष अधीन राज्य के नागरिकों को कैंसर के इलाज के लिए 1.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष अधिीन कैंसर के ईलाज के लिये नौं सरकारी और नौं प्राईवेट अस्पताल कैंसर के इलाज के लिए सूचीबद्ध किये हैं। इस योजना की जानकारी के तहतउन्होंने कहा कि सरकारी मैडिकल कालेज और अस्पताल अमृतसर, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पटियाला और फरीदकोट, ए आई आई एम एस दिल्ली, पी जी आई चंडीगढ़, जी एम सी एच सैक्टर 32, चंडीगढ़, आर्चाय तुलसी क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल बीकानेर, बाबा आर अी फैसलटी संगरूर, एडवांसड कैंसर डाइगनॉस्टिक एंड ट्रीटमैंट अस्पताल (सभी सरकारी अस्पतालों), सी एम सी अस्पताल, लुधियाना,डी  एम सी अस्पताल, लुधियाना,  मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मोहाली, मैक्स बठिंडा, इंडस अस्पताल मोहाली, श्री गुरु राम दास चैरिटेबल अस्पताल, अमृतसर, मोहन दाई औंसवाल कैंसर अस्पताल (सभी निजी अस्पताल), सूचीबद्ध किये गये हैं।

मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम अधीन कैंसर, मधुमय, हृदय रोग और स्ट्रोक (एनपीसीडी सी एस) की जांच के लिये कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। पंजाब सरकार रोगियों के उपचार के लिये 120 कैंसर रोकथाम दवाईयां मार्किट रेटों से कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं और दवाईयां 80 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही है और दवाईयां 80 प्रतिशत कम रेटों पर उपलब्ध करवाई जा रही है और इसके अतिरिक्त कैंसर रोगियों के लिये रेडियो थैरेपी आदि उपचार मार्किट रेटों से कम पर उपलब्ध करवाये जा रहें हैं । कई मामलों में भारत सरकार द्वारा निर्धारित रेटों से भी कम पर उपचार सुविधांए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने कैंसर रोगियों को बेहतर स्वास्थय सुविधांए उपलब्ध करवाने के लिये कैंसर एंड ड्रग डी एडीकशन ट्रीटमैंट इनफ्रास्टरक्चर फंड (सी ए डी ए) एक्ट 2013 बनाया है। उन्होंने कहा कि बच्चेदानी के कैंसर को रोकने के लिये एच पी वी वी वैक्सीन की शुरूआत की गई है। यह वैक्सीन 11 -13 वर्ष की 9672 लड़कियों को दी गई। पहले चरण में बठिंडा और मानसा सरकारी स्कूलों में पढ़ रही 6वीं श्रेणी की छात्राओं को कवर किया गया। अगले चरण में राज्य के अन्य जिलों को भी कवर किया जायेगा।श्री महिंदरा ने और सुविधाओं की जानकारी देते हुये कहा कि पंजाब सरकार ने टी एम सी मुंबई से समझौता करते हुये जिला संगरूर में होमी भाभा कैंसर केयर फैसल्टी अस्पताल की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में भी भाभा ऑटोमिक रिसर्च सैंटर स्थापित किया जा रहा है जो 300 बिस्तरों का होगा। उसी प्रकार सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में भी भारत सरकार की मदद से स्टेट कैंसर संस्थान स्थापित किया जा रहा है। पंजाब सरकार भारत सरकार के सहयोग से (60-40 प्रतिशत) 50 बिस्तरों वाला कैंसर केयर सैंटर जिला होश्यिारपुर और फाजिल्का में स्थापित किया जायेगा।