5 Dariya News

सिंगापुर के ए.टी. कैपिटल के शिष्टमंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलकर रिहायशी और हुनर विकास प्रोजेक्टों संबंधी विचार विमर्श किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Jun-2017

एशिया की प्रमुख सिंगापुर आधारित प्राईवेट इनवेस्टमैंट फर्म ए टी कैपिटल ने आज अमृतसर में समूचा रिहायशी कंपलैक्स और एक हुनर विकास केंद्र स्थापित करने के लिये भारी रूचि दिखाई है।इस इच्छा का प्रगटावा कंपनी के सी ई ओ अरविंद टिक्कू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आज सांय हुई एक बैठक के दौरान किया। बैठक के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री टीकू के साथ एक्सपीरीओन सी ई औ राकेश कौल और सलाहकार संजीव त्यागी भी थे। 1000 करोड़ रुपये वाली इस कंपनीकी अमृतसर में नेशनल हाई-वे-1 के समीप लगभग 100 एकड़ भूमि है जिसकी योजना गरीबों के लिये वाजिब दरों पर घर मुहैया करवाने हेतू एक रिहायशी प्रौजेक्ट विकसित करना और विद्यार्थीयों के लिये रिहायश का प्रबंध करना । कंपनी का पंजाब के एन आर आईज़ के लिये रिहायश हेतू एक परिसर का प्रबंध करने का भी प्रस्ताव है।प्रवक्ता अनुसार इसके अतिरिक्त कंपनी पटियाला, जालंधर, लुधियाना जैसे शहरों में भी इस प्रकार के प्रौजेक्ट बनाना चाहती है। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में जरूरत आधारित हुनर विकास केंद्र स्थापित करने की भी कंपनी की इच्छा है ताकि हुनरमंद श्रमिकों की बढ़ रही मांग को पूरा किया जा सके । प्रवक्ता अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का यह प्राथमिक क्षेत्र है। प्रस्तावित केंद्र 10000 व्यक्तियों के लिये डिजाईन किया जायेगा और यह हुनर विकास कार्यक्रम को राज्य में बड़ा प्रौत्साहन मिलेगा।