5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा चमकौर साहिब में उत्तरी भारत की पहली हुनर विकास यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा

चमकौर साहिब में विश्व स्तरीय हुनर विकास यूनिवर्सिट बनाने के लिए चन्नी ने किया कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Jun-2017

पंजाब सरकार द्वारा शहीदों की धरती चमकौर साहिब में उत्तरी भारत की पहली हुनर विकास यूनिवर्सिटी खोलने की घोष्णा की गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से इस संबंधी किए गए फैसले के बाद आज वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से अपने बजट भाष्ण में चमकौर साहिब में हुनर विकास यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की गई है।पंजाब के तक्नीकी शिक्षा मंत्री स.चरणजीत सिंह चन्नी ने हलका चमकौर साहिब के मुख्य प्रतिनिधियों के साथ खुशी सांझी करते हुए कहा कि हुनर विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना हलका चमकौर साहिब के विकास में एक ऐतिहासिक मील पत्थर साबित होगी।स. चन्नी ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यह यूनिवर्सिटी हुनर विकास के क्षेत्र में उत्तरी भारत की पहली यूनिवर्सिटी होगी। उन्होंने बताया कि यह यूनिवर्सिटी 100 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी तथा इस की स्थापना के लिए पहले फेज में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।तक्नीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि देश में इस से पहले केवल दो हुनर विकास यूनिवर्सिटीयां है मगर इन यूनिवर्सिटयों के मुकाबले पंजाब में स्थापित की जाने वाली यूनिवर्सिटी विश्व की सभी अत्याधुनिक सहुुलियतों से लैस होगी। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में हुनर विकास से संबंधित दसवीं से लेकर पीएचडी तक की रोजगारमुखी कोर्स चलाए जाएंगे।

स. चन्नी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 100 फीसदी विद्यार्थियों को रोजगार यकीनी बनाया जाएगा तथा यूनिवर्सिटी का अकादमिक ढांचा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय रोजगार के मौकों को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा। इसके साथ ही स. चन्नी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना से पंजाब तथा चमकौर साहिब इलाके के लोगों को रोजगार के सीधे तथा असीधे तौर पर अनेकों मौके पैदा होंगे।स. चन्नी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह तथा बाबा जुझार सिंह तथा चमकौर की गढ़ी के युद्घ दौरान शहीद हुए बाकी सिंहों की याद में बनाए जा रहे थीम पार्क के निर्माण का काम दोबारा से शुरु करके जल्द मुकम्मल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की ओर से पिछले दस सालों के दौरान इस ऐतिहासिक पार्क के निर्माण का काम गलत राजनीतिक सोच के कारण रोका हुआ था।चमकौर साहिब के प्रतिनिधियों ने पंजाब सरकार की ओर से आज चमकौर साहिब के विकास के लिए बजट में किए बड़ी घोष्णाओं के लिए हलका विधायक तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी का विशेष धन्यवाद किया तथा लड्डू खिला कर मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर नगर कौंसि चमकौर साहिब के प्रधान श्री शमशेर सिंह भंगू, ईओ नगर कौंसिल श्री भूपिंदर सिंह, वाइस प्रधान संदीप कौर शेखर, एमसी सोनू खान, एमसी आशा रानी, श्री अवतार सिंह सिद्धू (राजनीतिक सलाहकार) तथा सैनी. इंस्पैक्टर अजय कुमार भी मौजूद थे।