5 Dariya News

आप नेता पार्टी कार्यालय मुद्दे पर उपराज्यपाल से मिले

5 Dariya News

नई दिल्ली 20-Jun-2017

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह तथा आशुतोष ने पार्टी कार्यालय के मुद्दे पर मंगलवार को उपराज्यपाल से मुलाकात की और मांग की कि उन्हें 206, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग कार्यालय से काम करने की मंजूरी दी जाए। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 15 जून को आप पर 206, राउज एवेन्यू (अब दीन दयाल उपाध्याय मार्ग) में इमारत पर अवैध कब्जा करने का हवाला देते हुए 27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसी इमारत में आप अपना कार्यालय चला रही है।बैठक के बाद संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "हमने उपराज्यपाल से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि आप को कार्यालय का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जाए और पार्टी पर लगाया गया जुर्माना अवैध है।"उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने उनसे पार्टी कार्यालय से संबंधित चिंताओं व मांगों को लिखित तौर पर देने को कहा और तब 'वह (बैजल) मामले को देखेंगे।

'उल्लेखनीय है कि पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा गठित तीन सदस्यीय शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर बैजल ने सात अप्रैल को उस बंगले का आवंटन रद्द कर दिया था, जिसमें आप ने अपना कार्यालय खोल रखा था। कमेटी की रिपोर्ट में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर मौजूद सरकारी बंगले को आवंटित करने के मंत्रिमंडल के फैसले पर सवाल उठाया गया था।आप ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है।बैजल के कदम के बाद पीडब्ल्यूडी ने 12 अप्रैल को आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक नोटिस जारी किया और उनसे तत्काल बंगला खाली करने को कहा।सिंह ने कहा कि उन्होंने बैजल को इस बात से अवगत कराया कि विधानसभा में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं होने के बावजूद दिल्ली में उसका न केवल राष्ट्रीय मुख्यालय है, बल्कि अलग से दिल्ली कांग्रेस कार्यालय भी है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगी दलों के भी दिल्ली में कार्यालय हैं।उन्होंने कहा, "फिर दिल्ली विधानसभा में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आप का राष्ट्रीय राजधानी में कार्यालय क्यों नहीं हो सकता।"