5 Dariya News

बेहतर सेहत सेवाओं के लिए पंजाब के मोहल्लों/ वार्डों में खुलेंगे क्लीनिक : कैप्टन अमरिन्दर सिंह

नागरिकों का होगा सेहत बीमा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Jun-2017

भाजपा सरकार दौरान लगभग दम तोड़ गई सेहत सेवाओं के मद्देनजर पंजाब के  मु य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज ऐलान किया कि उनकी सरकार राज्य में मुहल्ला/ वार्ड क्लीनिक खोलेगी।विधान सभा को यह जानकारी देते मु य मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार हर एक नागरिक को सेहत बीमा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है जिससे उन्हें मानक सेहत सुविधाएं वाजिब कीमतों पर उपलब्ध करवाई जा सके।बढ़ रही बीमारियों की रोकथाम के संदर्भ में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार ने इस संबंधी 30 साल की उम्र से अधिक उम्र वाले नागरिकों की स्वास्थ्य जांच शुरू करवा दी है। स्कूल सेहत प्रोगराम भी बहाल किया गया है जिससे स्कूल जाते विद्यार्थियों का नियमित चैकअप करवाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर सेहत सेवाओं प्रदान करने के उद्वेश्य से सरकार मैडीकल शिक्षा में जरुरी सुधारों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि मैडीकल कालेजों में सुधार और उनका स्तर ऊँचा करने की हर संभव कोशिश की जायेगी क्योंकि पिछली सरकार दौरान इन कालेजों की हालत बहुत बुरी हो गई है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हाऊस को बताया कि सुपर स्पैशलिस्ट डाक्टरों के रिक्त पद भरने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डाक्टरों की लंबे समय से पड़ीं तरक्कियाँ को भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोहाली में नया मैडीकल कालेज स्थापित किया जायेगा और पी. जी. आई का सैटेलाइट सैंटर फिरोजपुर में बनेगा जिसमें अकाली- भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान पिछले एक साल से कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि पहली बार सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 'नीट की परीक्षा के लिए पी. सी. एम. एस डाक्टरों को 30 फीसदी नंबरों की रियायत दी है।