5 Dariya News

रणनीति सफल होने से खुश हूं : किंदाम्बी श्रीकांत

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Jun-2017

भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत का कहना है कि वह इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को अपनी रणनीति के सफल होने से खुश हैं।22वीं विश्व वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने आईएएनएस को जकार्ता से फोन पर दिए एक बयान में यह बात कही। उल्लेखनीय है कि विश्व के 22वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में जापान के काजुमासा साकाई को मात देकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की। यह यहां उनकी पहली खिताबी जीत है।सेमीफाइनल में विश्व नम्बर-1 दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को चित करने वाले श्रीकांत ने 47वीं विश्व वरीयता प्राप्त साकाई को केवल 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-11, 21-19 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। 

अपनी जीत के बाद श्रीकांत ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। इस खिताबी मैच का दूसरे गेम मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। हालांकि, मेरी रणनीति ने सफल रूप से काम किया और यहीं कारण है कि आज खिताब मेरे हाथों में है।"इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने पर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को श्रीकांत के लिए पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीकांत को जीत की बधाई दी। श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन जीतने वाली पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। इससे पहले सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग में दो बार यह खिताब जीता है।इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के बाद श्रीकांत ने आईएएनएस से कहा था कि उनकी नजर अभी खिताब पर नहीं है। अभी वह मैच दर मैच की रणनीति पर चल रहे हैं।