5 Dariya News

आप-भाजपा तकरार के खात्मे के लिए उप राज्यपाल दखल दें : अजय माकन

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Jun-2017

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तकरार की वजह से दिल्ली के तीनों नगर निगमों (एमसीडी) में काम ठप है और इस मामले में उप राज्यपाल अनिल बैजल हस्तक्षेप करें। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप तथा भाजपा के बीच तकरार से दिल्ली नगर निगम की अहम कमेटियों का गठन नहीं हो सका है।"उन्होंने कहा, "दिल्ली के उप राज्यपाल को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और दोनों पार्टियों के बीच झगड़ा खत्म कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए।"उन्होंने कहा कि एंटी-मलेरिया तथा एंटी-फ्लड कमेटियों का गठन न होने से दिल्ली के लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा है।

माकन ने कहा, "आप सरकार पहले एल्डरमेन की नियुक्ति चाहती है, क्योंकि वार्ड कमेटियों के गठन में उनके पास मतदान का अधिकार होता है, जबकि भाजपा शासित दिल्ली के तीनों नगर निगम एल्डरमेन की नियुक्ति से पहले विभिन्न कमेटियों का गठन चाहते हैं।"उन्होंने मांग की कि बिना विलंब किए एल्डरमेन की नियुक्ति की जाए।माकन ने आरोप लगाया, "आप सरकार तथा भाजपा शासित एमसीडी के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से लोग प्रभावित हो रहे हैं।"उन्होंने कहा, "कांग्रेस चाहती है कि भाजपा तथा आप जल्द से जल्द अपने मतभेद दूर कर लें, चाहे एल्डरमेन की नियुक्ति पहले करें या फिर कमेटियों का गठन पहले करंे। उनकी लड़ाई से एमसीडी के काम पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि इसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ता है।"