5 Dariya News

देश के शेयर बाजार मिजे-जुले रुख के साथ बंद

5 Dariya News

मुंबई 16-Jun-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.33 अंकों की गिरावट के साथ 31,056.40 पर और निफ्टी 10.00 अंकों की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.74 अंकों की तेजी के साथ 31,160.47 पर खुला और 19.33 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 31,056.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,182.73 के ऊपरी और 31,017.18 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी रही। टाटा मोटर्स (1.57 फीसदी), आईटीसी (1.46 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.67 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.63 फीसदी) और एनटीपीसी (0.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में ल्यूपिन (4.40 फीसदी), सनफार्मा (2.78 फीसदी), विप्रो (2.24 फीसदी), सिप्ला (2.20 फीसदी) और इंफोसिस (1.24 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। 

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 25.56 अंकों की तेजी के साथ 14,807.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 21.35 अंकों की तेजी के साथ 15667.24 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.40 अंकों की तेजी के साथ 9,595.45 पर खुला और 10.00 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 9,588.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,615.85 के ऊपरी और 9,565.50 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.50 फीसदी), बैंकिंग (0.48 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.46 फीसदी) और औद्योगिक (0.38 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.52 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.14 फीसदी) और धातु (0.11 फीसदी) रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,334 शेयरों में तेजी और 1,340 में गिरावट रही, जबकि 153 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।