5 Dariya News

पिता की 'अग्नि नटचथिरम' के रिमेक से दूर ही रहूंगा : गौतम कार्तिक

5 Dariya News

चेन्नई 16-Jun-2017

अपनी हालिया तमिल फिल्म 'रंगून' की सफलता का जश्न मना रहे अभिनेता गौतम कार्तिक का कहना है कि वह अपने पिता की क्लासिक तमिल फिल्म 'अग्नि नत्चाथिरम' के रीमेक में कभी भी काम नहीं करेंगे। गौतम (27) ने 'रंगून' के जरिए समीक्षकों और दर्शकों का दिल जीता है। कुछ लोगों ने उनके अभिनय को उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करार दिया है। लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रिया से रोमांचित गौतम ने आईएएनएस को बताया, "सच में खास महसूस हो रहा है कि आखिरकार मैंने एक हिट फिल्म दे दी है। मैं जानता हूं कि करियर में मैंने कुछ गलत फैसले लिए और इसलिए यह सफलता मेरे लिए काफी मायने रखती है। यह मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।"दिग्गज तमिल अभिनेता कार्तिक के बेटे गौतम ने मणिरत्नम की फिल्म 'कादल' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। 

फिल्म तो असफल रही, लेकिन वह अभी भी इसे 'खास शुरुआत' मानते हैं। उन्होंने कहा, "मैं मणि सर और 'कादल' को अपने करियर का श्रेय देता हूं, अगर मैं उसमें (कादल) नहीं लिया गया होता तो मैं अभिनय में नहीं आता और अब तक 10 फिल्में नहीं कर पाता। फिल्म की असफलता ने मुझे प्रभावित नहीं किया।"गौतम अपने पिता के साथ अपनी तुलना नहीं करना चाहते।अभिनेता के मुताबिक, "मैं जितना संभव हो सके, उतना अलग करने की कोशिश करता हूं। पिता ने मुझे स्वतंत्र रूप से पाला और मुझे खुद चीजें सीखने दी। मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा। लेकिन, मैं उनके साथ तुलना नहीं करना चाहूंगा।"उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह खुद बनाना चाहते हैं और वह अपने पिता की फिल्म 'अग्नि नटचथिरम' को छुएंगे भी नहीं। गौतम के अनुसार, "मेरा मानना है कि 'अग्नि नटचथिरम' पिता की ट्रॉफी है और मैं इसके रीमेक में गलत काम करने का जोखिम नहीं लेना चाहूंगा। मैं उस फिल्म को हाथ भी नहीं लगाऊंगा।"गौतम की झोली में फिलहाल तीन और तमिल फिल्में हैं।