5 Dariya News

खराब गेंदबाजी के कारण हारी टीम : मशरफे मुर्तजा

5 Dariya News

बर्मिंघम 16-Jun-2017

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि उनके गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस कारण टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के समाचार पत्र 'द डेली स्टार' से मिली रिपोर्ट के अनुसार, मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी।मुर्तजा ने कहा, "जिस प्रकार तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे। पार्ट टाईम गेंदबाज के हाथों आउट होने के बाद हमने मध्यम ओवरों में कई विकेट गंवाए। हम 330 या 340 का स्कोर बना सकते थे।"इस मैच में भारत का एकमात्र विकेट मुर्तजा ने गिराया था। उन्होंने शिखर धवन को आउट किया था।मुर्तजा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने सही दिशा और लम्बाई से गेंदबाजी नहीं की। मैं जानता था कि यह मैच आसान नहीं होगा, लेकिन जिस प्रकार से हमारी बल्लेबाजी का आगाज हुआ था। उससे टीम पर बना दबाव कम हो गया था। हालांकि, मध्यम ओवरों में विकेट के गिरने से हमने अपनी लय खो दी।"कप्तान ने कहा कि उनकी टीम में काफी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन कभी-कभी टीम की गेंदबाजी काम नहीं करती। खासकर उन स्थानों पर जहां, दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो।मुर्तजा ने हालांकि, यह कहा कि बांग्लादेश टीम में कौशल और तकनीकी रूप से सुधार हुआ है।