5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा विधायक अजायब सिंह भट्टी को डिप्टी स्पीकर बनने पर बधाई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Jun-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री और सदन के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मलोट से अपनी पार्टी के विधायक स. अजायब सिंह भट्टी के विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी है। 

श्री भट्टी को बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री भट्टी का प्रशासनिक एवं सियासी अनुभव इस पवित्र पद की शान को बढ़ायेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राजनीति भट्टी के रक्त में है जो उनको अपने पिता स्वर्गीय स. अर्जुन सिंह से विरासत में मिली है जिन्होंने वर्ष 1957 में निहाल सिह वाला के तत्कालीन सांझे क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि श्री भट्टी को सादगी, सलीका तथा बेबाक स्वभाव के तौर पर जाना जाता है जो लोगों विशेषकर समाज के कमजोर वर्गो के कल्याण के लिये डटकर कार्य करने में विशवास रखते है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि श्री भट्टी स्पीकर के गौरवमयी पद का सम्मान और बढ़ायेंगे।लगातार तीसरी बार विधायक बने श्री भट्टी ने वर्ष 2007 और 2012 में भूच्चो विधानसभा क्षेत्र और वर्ष 2017 में मलोट विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री भट्टी का जीवन अनुभवों से भरपूर रहा है जिन्होंने अपने पेशे की शुरूआत बतौर अध्यापक बठिंडा के ग्रामीण क्षेत्रों से करते हुये एक वर्ष के लगभग बतौर ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी के तौर पर सेवांए निभाई। सन् 1984 में श्री भ्भट्टी ने पंजाब सिविल सेवांए (कार्यकारी शाखा) में आकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में मैजिस्ट्रेट और सिविलयन अधिकारी के तौर पर जिम्मेवारी निभाई। श्री भट्टी ने वर्ष 2007 में भूच्चो क्षेत्र से विधायक का चुनाव लडऩे के लिये अतिरिक्त शिक्षा सचिव के पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रहम महिंदरा, मनप्रीत सिंह बादल और नवजोत सिंह सिद्धू श्री भट्टी को डिप्टी स्पीकर की कुर्सी तक ले गये जो विरोधी पक्ष के नेता हरविंदर सिंह फूलका के साथ है।