5 Dariya News

नवजोत सिंह सिद्धू हरिके में पर्यटन केंद्र विकसित करने के लिये 17 जून को जायजा लेने जायेंगे

विधानसभा प्रशनकाल के दौरान प्रशन पूछे जाने के बाद तुरंत हरिके का दौरा करने का किया फैसला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Jun-2017

हरिके वन्य जीव पनाहगाह को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने और गत् सरकार द्वारा चलाई गई पानी वाली बस के प्रौजेक्ट की समीक्षा लेने के लिये पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू कल 17 जून को हरिके पत्तन जायेंगे। इस अवसर पर वह अपने साथ इस क्षेत्र से संबंधित चार विधायकों स. परमिंदर सिंह पिंकी (फिरोज़पुर),ख् स. हरमिंदर सिंह गिल (पट्टी), स. सुखपाल सिंह भूल्लर (खेमकरण) एवं स. कुलबीर सिंह जीरा (जीरा) को साथ लेकर जायेंगे और संबंधित क्षेत्र के विधायकों के परामर्श से इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जायेगा। यह बात स. सिद्धू ने पंजाब विधान सभा सत्र दौरान प्रशन काल के दौरान विधायक हरमिंदर सिंह गिल द्वारा हरिके को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के प्रशन पूछने के पश्चात तुरंत लिया जिसका खुलासा उन्होंने सत्र के बाद किया।इससे पूर्व प्रशनकाल के दौरान प्रशन के उत्तर में बोलते हुये स. सिद्धू ने कहा कि हरिके वन्य जीव पनाहगाह को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किये जाने के लिये ऐशियन विकास बैंक चलाये जा रहे आई डी आई पी टी प्रौग्राम की ट्रांच 3 जोकि वर्ष 2015 से लागू है, के अधीन ईको टूरिज्म विकास के कार्य करवाये जा रहें हैं। यह कार्य अगस्त, 2015 में आरंभ किये गये थे और अबतक 29 प्रतिशत कार्य पूरे किये गये हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त हरिके ने पानी वाली बस चलाये जाने का फै सला गत् सरकार द्वारा 12 अगस्त, 2015 को किया गया था। इस प्रौजेक्ट के लिये फंड पी आई डी बी द्वारा वर्ष 2016 में मुहैया करवाये गये थे। बस की खरीद, रैंप का निर्माण, बस का बीमा और अन्य फुटकल खर्चो पर अबतक यह बस कुल 10 दिन ही चली है जिससे सरकार के लिये केवल 64 हजार रुपये की आय हुई है। 

विधानसभा में किसानी मुद्दों को लेकर नारेबाज़ी कर रहे अकाली विधायकों को संबोधित करते हुये स. सिद्धू ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी पानी वाली बस चलाने के लिये रोपड़ हैड वक्र्स से पानी छोड़ा जिससे किसानों की फसल पानी में डूब गई और आज यह अकाली किस अधिकार से किसानों की बात करते हैं। यह बस भी मुश्किल से 10 दिन चली। उन्होंने कहा कि यदि गत् सरकार को बस चलाने का ही शौंक था तो 350 करोड़ घाटे में चल रही पी आर टी सी की बसों को क्यों नही चलाया गया। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने सत्ता में आने के बाद अपनी बसों की संख्या में बेतहाशा बढ़ौतरी की और बादल परिवार की बसें चलाने वाला उनका करीबी ही बसों के टाइम टेबल बनाता है जिस कारण पी आर टी सी को नित्य दिन घाटा पड़ता गया।सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये स. सिद्धू ने कहा कि परिवहन की तरह होटल उद्योग में भी बादल परिवार ने अपने निजी होटलों को चलाने के लिये सरकारी टूरिस्ट कंपलैक्सों को बेआबाद किया जिससे सरकार को बड़ा वित्तीय घाटा पहुंचा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन सरकार का एक ही उद्धेश्य है जनपक्षीय फैसले लेना। उन्होंने कहा कि वह कल चार विधायकों को साथ लेकर हरिके का दौरा करके वहां चलाये जाने वाले प्रोजेक्टों का फैसला करेंगे।पत्रकारों से बात करते हुये स. सिद्धू ने कहा कि शिअद के पास कोई मुद्दा नही है जिस कारण वह पंजाब विधानसभा की परंपराओं को तोड़ती हुई प्रशनकाल को भी पूरा नही दे रही जबकि लोकतंत्र में चुने हुये प्रतिनिधि इस सदन में विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं।