5 Dariya News

मानसिक रूप से और मजबूत होने की जरुरत : मशरफे मुर्तजा

5 Dariya News

बार्मिघम 15-Jun-2017

मौजूदा विजेता भारत के हाथों गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मात खाने वाली बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम को मानसिक तौर पर और मजबूत होने की जरूरत है। भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 264 रन ही बना पाई थी। भारत ने इस लक्ष्य को रोहित शर्मा की नाबाद 123 रनों और कप्तान विराट कोहली की नाबाद 96 रनों की पारी के दम पर 40.1 ओवरों में हासिल कर लिया। मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, "हम 300 या 320 का स्कोर कर सकते थे लेकिन, हमारे जमे हुए बल्लेबाज आउट हो गए जो हमारे लिए बुरी बात रही। हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। हमें और सीखने की जरूरत है। योग्यता के हिसाब से हम सही हैं लेकिन, हमें मानसिक रूप से और मजबूत होना होगा।"भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बांग्लादेश ने अपने दो विकेट 31 रनों पर ही गंवा दिए थे। यहां से तमीम इकबाल (70) और मुश्फीकुर रहीम (61) ने टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही बांग्लादेश लड़खड़ा गई और कम स्कोर पर ही सीमित रह गई।