5 Dariya News

जयललिता घोषित ज्यादातर परियोजनाएं लागू की जा रही हैं : के.पलनीस्वामी

5 Dariya News

चेन्नई 15-Jun-2017

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने गुरुवार को विधानसभा को जानकारी दी कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता द्वारा विधानसभा में घोषित ज्यादातर परियोजनाओं और कार्यक्रमों को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2011-16 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने 879 कार्यक्रमों की घोषणा की थी, जिसमें से सरकार ने 872 परियोजनाओं के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। करीब 872 परियोजनाओं में से कम से कम 557 को पूरा कर दिया गया है, जबकि 315 अन्य पूरा होने के करीब हैं।पलनीस्वामी ने कहा कि एक बार इनकी तैयारी पूरी होने के बाद बाकी सात परियोजनाओं के आदेश जारी किए जाएंगे। उनके अनुसार, ये सात परियोजनाएं अदालती मामलों में फंसी या केंद्र सरकार के विचाराधीन हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जयललिता ने 2016-17 में 175 घोषणाएं की थीं, इसमें 167 परियोजनाओं के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं। जयललिता का निधन बीते साल 5 दिसंबर को हुआ था।इसमें से 20 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी की 147 जारी हैं।पलनीस्वामी ने कहा कि आठ परियोजनाओं को शुरू करने के प्रयास जारी हैं, जिनमें से तीन केंद्र सरकार के विचाराधीन हैं।